Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को सोमवार देर शाम विशेष विमान से पटना से जयपुर लाया गया और एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने जानकारी दी कि देवनानी को फिलहाल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है, और उनकी हालत स्थिर है। उनकी आगे की जांचों का निर्णय मंगलवार सुबह लिया जाएगा।

पटना में बिगड़ी थी तबीयत
वासुदेव देवनानी अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन में भाग लेने पटना गए थे, जहां सोमवार सुबह उनके सीने में दर्द की शिकायत हुई। उन्हें तुरंत इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी एंजियोग्राफी की। जांच में सीवियर एसिडिटी की समस्या सामने आई।
विशेष विमान से लाए गए जयपुर
विधानसभा अध्यक्ष की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर राजस्थान सरकार ने तत्काल कार्रवाई की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फोन पर उनकी सेहत का हाल जाना और वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम को विशेष विमान से पटना भेजा। डॉक्टरों की देखरेख में उन्हें शाम को जयपुर लाया गया।
डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि जयपुर पहुंचने के बाद वासुदेव देवनानी को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती किया गया। अस्पताल पहुंचने तक उनकी स्थिति पहले से बेहतर थी, और स्टेट हैंगर से वे अपनी गाड़ी की फ्रंट सीट पर बैठकर अस्पताल पहुंचे।
नेताओं ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “विधानसभा अध्यक्ष के अस्वस्थ होने का समाचार मिला। मैं प्रभु से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
पढ़ें ये खबरें
- बड़ी खबरः अस्पताल के कैदी वार्ड से कुख्यात अपराधी पुलिस की राइफल लेकर फरार, शॉर्ट एनकाउंटर कर किया था गिरफ्तार, गोली चलाने में माहिर
- CG Morning News : सीएम साय छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट का करेंगे शुभारंभ, 28 जिलों में यलो अलर्ट जारी, राज्य बाल कल्याण परिषद की आमसभा आज, स्वास्थ्य विभाग में 500 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, सिविल जज भर्ती का प्रवेश पत्र जारी…समेत पढ़ें अन्य खबरें…
- नशे के खिलाफ खाकी का शिकंजाः डेढ़ करोड़ के गांजा के साथ धराया अंतरराज्यीय गिरोह का तस्कर, जानिए शातिर कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे…
- दिल्ली एयरपोर्ट पर Air India की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, दो घंटे तक बिना AC के फंसे रहे 200 यात्रियों को फ्लाइट से उतारा
- ज्वेलर्स में हाई-प्रोफाइल फ्रॉडः नकली गहनों के बदले 1.92 लाख का असली कंगन ले गई महिला, करतूत CCTV कैमरे में कैद