Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को सोमवार देर शाम विशेष विमान से पटना से जयपुर लाया गया और एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने जानकारी दी कि देवनानी को फिलहाल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है, और उनकी हालत स्थिर है। उनकी आगे की जांचों का निर्णय मंगलवार सुबह लिया जाएगा।

पटना में बिगड़ी थी तबीयत
वासुदेव देवनानी अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन में भाग लेने पटना गए थे, जहां सोमवार सुबह उनके सीने में दर्द की शिकायत हुई। उन्हें तुरंत इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी एंजियोग्राफी की। जांच में सीवियर एसिडिटी की समस्या सामने आई।
विशेष विमान से लाए गए जयपुर
विधानसभा अध्यक्ष की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर राजस्थान सरकार ने तत्काल कार्रवाई की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फोन पर उनकी सेहत का हाल जाना और वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम को विशेष विमान से पटना भेजा। डॉक्टरों की देखरेख में उन्हें शाम को जयपुर लाया गया।
डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि जयपुर पहुंचने के बाद वासुदेव देवनानी को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती किया गया। अस्पताल पहुंचने तक उनकी स्थिति पहले से बेहतर थी, और स्टेट हैंगर से वे अपनी गाड़ी की फ्रंट सीट पर बैठकर अस्पताल पहुंचे।
नेताओं ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “विधानसभा अध्यक्ष के अस्वस्थ होने का समाचार मिला। मैं प्रभु से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
पढ़ें ये खबरें
- सूचना आयोग को हल्के में लेना डीएफओ को पड़ा भारी, सरकार ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए जारी किया नोटिस, जानिए पूरा मामला…
- देर रात घर में घुसा अजीब जानवर, परिवार वालों के उड़े होश, चाइना में बेचते हैं तस्कर
- 27 जुलाई को कांग्रेस विधायक दल की बैठक, विधानसभा सत्र के लिए रणनीति होगी तैयार
- 4,850 करोड़ का लोन, 72 सैन्य वाहन…चीन की गोदी में बैठे मुइज्जू ने गलती सुधारी, तो भारत ने भर दी मालदीव की झोली ; दोनों देशों के बीच हुए 8 समझौते
- सहरसा में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती