अतीश दीपंकर/भागलपुर: जिले के कहलगांव शहर स्थित काजीपुरा मोहल्ले के वार्ड नंबर- 3 के एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस संबंध में कहलगांव थाना प्रभारी ने कहा कि युवक का नाम मो. नसीम उम्र लगभग 35 साल था. उन्होंने कहा कि घटना स्थल से शव बरामद कर भागलपुर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि अभी तक परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन देने के बाद कर्रवाई की जाएगी.

जांच में जुटी पुलिस 

हालांकि, शहर में यह चर्चा है कि पत्नी 2-3 साल पहले छोड़कर चली गई थी और केस कर दी थी, जिससे उक्त युवक काफी आहत था. जिसके बाद वह अवसाद में रहने लगा था. जिससे बाद तंग आकर उसने इस घटना को अंजाम दिया. हालांकि युवक के आत्महत्या का कई और कारण भी बताया जा रहा है, लेकिन हर मामला का एंगल पारिवारिक कलह ही कहा जा रहा है. वहीं, मामले को लेकर के पुलिस तहकीकात में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: राजद सांसद से रंगदारी मामले की जांच करेगी आर्थिक अपराध इकाई