दीपक सोहले, बुरहानपुर. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव बुरहानपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक ली और उन्हें महू में होने वाले जय बापू, जय भीम, जय संविधान कार्यक्रम को लेकर निमंत्रण दिया.
जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा केवल अफवाहें फैलाने का काम करती है. कांग्रेस पार्टी देशभक्त पार्टी है और मध्य प्रदेश में विपक्ष की भूमिका भी बहुत बखूबी से निभा रही है. भाजपा और उनके नेता बार-बार संविधान बदलने की बात करते हैं. यह देश के लिए खतरा है और हर देशवासी का दायित्व है कि वह देश हित में इनके खिलाफ आवाज उठाए. कांग्रेस लगातार आवाज उठाने का कार्य कर रही है, इसी के चलते यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
इसे भी पढ़ें- महापौर ने राहुल गांधी को दी खुली चुनौती: पुष्यमित्र भार्गव बोले- वाकई संविधान की करते हैं चिंता तो कर लें बहस
वहीं, अरुण यादव कहा कि केंद्र सरकार संविधान को नष्ट करने का काम कर रही है. भाजपा देशभर में अराजकता का माहौल पैदा कर रही है. देश को बांटने का कार्य वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है. देश को एक धागे में बांधने का कार्य कांग्रेस कर रही है. इसके लिए राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस के बड़े नेताओं के नेतृत्व में अनेकों यात्राएं निकाली जा रही है, ताकि देश में अमन चैन और भाईचारे के साथ सभी एक साथ मिलकर रह सकें.
बता दें कि 27 जनवरी को राहुल-प्रियंका गांधी इंदौर के महू आ रहे हैं. जहां से ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली का आगाज करेंगे. इसके माध्यम से कांग्रेस महिला, युवा, आदिवासी, किसान और संबंधित क्षेत्र की बड़ी समस्या या मुद्दे पर फोकस करेगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक