कुंदन कुमार/पटना: भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने दावा किया है कि पूरे देश में एनडीए एकजुट है. उन्होंने कहा कि एनडीए एकजुट होकर दिल्ली को इस फर्जीवाल से मुक्त करने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि एनडीए में किसी भी पार्टी की कोई अपनी अलग पहचान नहीं है. सब एकजुट है, ना इसमें कोई दल बड़ा है, ना कोई दल छोटा है. सब एक साथ मिलकर काम करेंगे.
‘एकजुटता के साथ करते हैं काम’
दिल्ली में जहां से भी एनडीए के उम्मीदवार हैं. सभी एकजुट होकर उन्हें समर्थन देने का हम लोग काम कर रहे हैं और किसी भी तरह से दिल्ली को इस फर्जीवाल से मुक्ति मिले. इसको लेकर एनडीए ने अभियान चला रखा है. इसलिए विपक्ष के लोग कुछ भी कह लें, हम लोग जब भी काम करते हैं, एकजुटता के साथ काम करते हैं.
‘कहीं भी कोई दिक्कत नहीं है’
जिन-जिन राज्यों में एनडीए ने एकजुट होकर काम किया है. कहीं भी कोई दिक्कत नहीं हुआ है और इस बार दिल्ली में फर्जीवाल के खिलाफ हम लोग एकजुट हुए हैं और उस फर्जीवाल को हम लोग दिल्ली में इस बार हराने का काम करेंगे और दिल्ली की जनता ने भी फर्जीवाल को इस बार सबक सिखाने का मन बना लिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पति-पत्नी के बीच चल रहा था केस
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें