संजीव कुमार तरुन/समस्तीपुर: नई दिल्ली से समस्तीपुर ट्रेन से आए अपने बच्चों के साथ एक दंपति बेहोशी अवस्था में मिले. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही रेलवे मेडिकल की टीम मौके पर पहुंचकर दोनों को प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पति-पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के कारणों का अब तक स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है की दंपति नशा खुरानी का शिकार है या फिर खुद ही जहरीला पदार्थ खाया है.
मुंह से निकल रहा था झाग
दरअसल, दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. दंपति की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के तभका वार्ड- 12 निवासी गणेश पासवान के रूप में की गई है. इनके साथ 2 मासूम बच्चे भी हैं. सूत्रों की माने तो प्लेटफार्म संख्या- 7 के समीप टिकट काउंटर के पास अपने बच्चों के साथ दंपति सोए हुए थे और दोनों के मुंह से झाग निकलने लगा. जिसे देख स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना रेलवे प्रशासन को दिया.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल, रेल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और इस बात की सूचना परिजनों को दे दिया गया है, लेकिन बेहोशी अवस्था में पड़े दंपति का सामान भी स्टेशन से गायब है. इससे लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि नशा खुरानी का यह शिकार हुए हैं और इनका सामान लेकर चंपत हो गया. सूत्रों का बताना है कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था और सुबह में दोनों के मुंह से झाग निकल रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: 8 साल के बेटे संग साइकिल से मां वैष्णो देवी की यात्रा पर निकले पिता
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें