कुमार इंदर, जबलपुर. मध्य प्रदेश खाकी का खौफ खत्म हो गया है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि जबलपुर में ई-रिक्शा की मामूली टक्कर लगने पर बाइक सवार 2 युवक ने चालक की पत्नी और बच्चों के सामने हत्या कर दी. बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत की नींद सुला दी और फरार हो गए. इस हत्याकांड से नाराज लोगों ने थाने का घेराव कर आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

यह घटना गोहलपुर थाना क्षेत्र की है. बीती रात ई-रिक्शा चालक मोहम्मद मकबूल खान अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ घर जा रहा था. इस दौरान अमखेरा में ई-रिक्शा और बाइक की मामूली टक्कर हो गई. इसके बाद बाइक सवार दोनों बदमाश मोहम्मद ने पैसे मांगने लगे, लेकिन उसने पैसे देने से इंकार कर दिया. इसी बात से गुस्साए बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक पर चाकू से एक के बाद एक कई वार कर दिए और उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- पुरानी रंजिश में पड़ोसी ने किया पथराव, जिम और घर में की तोड़फोड़, चार पर मामला दर्ज

इधर, हत्याकांड के अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने शव का पंचनाम कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. वहीं स्थानीय लोगों ने थाने के बाहर प्रदर्शन कर किया और शहर में लगातार बढ़ रही वारदातों के खिलाफ आक्रोश जताया. साथ ही हत्याकांड के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले में केस दर्ज कर लिया है और हत्यारों की तलाश में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद: लाठी-डंडों से मारपीट के बाद युवक पर चलाई गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m