शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में हरियाणा बॉर्डर पर आधी रात एनकाउंटर में 4 बदमाशों को STF ने मार गिराया। एक लाख का इनामी और मुकीम काला गैंग का कुख्यात बदमाश अरशद और उसके 3 साथी यूपी एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए। अरशद के संग मारा गया मनजीत 20 साल का सजायाफ्ता मुजरिम था और पैरोल जंप कर अपराध में सक्रिय था। एसटीएफ की मेरठ यूनिट और शामली पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़ हुई।

READ MORE : इलाहाबाद HC ने 4 जिला जज समेत 15 न्यायिक अधिकारियों का किया तबादला, एडीजे स्तर के 112 अफसरों का भी ट्रांसफर, देखें लिस्ट

एनकाउंटर के दौरान एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार को भी गोलियां लगी हैं। सुनील को इलाज के लिए मेदांता गुरुग्राम में भर्ती कराया गया है। एक लाख के इनामी अरशद के खिलाफ लूट, डकैती व हत्या के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। मारे गए बदमाशों ने अरशद बाढ़ी माजरा, थाना गंगोह, सहारनपुर का निवासी था। जबकि मंजीत रोहट, थाना खरखौदा, सोनीपत हरियाणा व सतीश अशोक विहार, थाना मधुबन करनाल का रहने वाला था। एनकाउंटर में ढेर चौथे बदमाश की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

READ MORE : योगी कैबिनेट बैठक : बिजली के निजीकरण प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी, चित्रकूट से बारां तक नए लिंक एक्सप्रेसवे का किया जा सकता है ऐलान

मुखबिर से मिली थी सूचना

बताया जा रहा है कि एसटीएफ को मुखबिर के माध्यम से एक लाख के इनामी बदमाश अरशद की लोकेशन मिली थी। जिसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने बदमाशों के कार का पीछा किया और कड़ी मशक्कत के बाद कार को ओवरटेक करके घेर लिया। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और तीन बदमाशों को मौके पर ही मारा गिराया। वहीं एक बदमाश मौके से कुछ दूरी पर ढेर हो गया।