Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को जख्मी हालत में लीलावती हॉस्पिटल पहुंचाकर सुर्खियों में आने वाले ऑटो ड्राइवर (Auto Driver) भजन सिंह राणा (bhajan singh rana) को उनके जज्बे के लिए अब इनाम मिला है। एक संस्था ने न सिर्फ ड्राइवर के काम की सराहना की बल्कि उसे 11 हजार रुपए का इनाम भी दिया है। साथ ही उन्हें शॉल दिया है। बॉलीवुड एक्टर को जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचाने वाले ड्राइवर भजन सिंह राणा के जज्बे की चारों तरफ काफी तारीफ हो रही है।

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को ‘धमकी’ दी, कहा- ज्यादा खुश मत होना, ऐसा अंजाम होगा कि…’, मची खलबली

या. भजन सिंह राणा उत्तराखंड के रहने वाले हैं। वो सालों से मुंबई में ऑटो चलाते हैं। एक्टर को अस्पताल पहुंचाने के बाद वो सुर्खियों में आए थे। सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ हो रही है। मुंबई पुलिस ने ड्राइवर को पूछताछ के लिए भी बुलाया था और इस मामले की पूरी जानकारी ली थी।

Planetary Parade 2025: आज से शुरू हो रहा ‘प्लैनेट परेड’, आसमान में एकसाथ सात ग्रह आएंगे नजर, इस बार चुके तो 396 अरब साल बाद मिलेगा मौका, तब शायद हमारी गलैक्सी भी न रहे!

एक इंटरव्यू के दौरान भजन सिंह राणा ने बताया था कि वो रात में ऑटो चलाते हैं। जब सैफ पर हमला हुआ तो एक महिला ने आवाज देकर बीच सड़क पर आकर ऑटो रुकवाया था। उन्होंने रिक्शा-रिक्शा करके आवाज लगाई। इस दौरान सैफ अली खान ने सफेद कुर्ता और पायजामा पहन रखा था, जो पूरी तरह से खून से लथपथ था। ऑटो वाले ने बताया कि उस वक्त उन्होंने ये नहीं देखा कि वो सैफ अली खान हैं। ड्राइवर ने बताया कि सैफ अली खान के साथ ऑटो में उनके दोनों बेटे तैमूर और जेह भी थे।

महाराष्ट्रः CM देवेन्द्र फडणवीस से Deputy CM एकनाथ शिंदे फिर नाराज, चले गए गांव, जानें क्या है पूरा मामला

भजन सिंह ने नहीं लिया था किराया

भजन सिंह ने बताया था कि हॉस्पिटल के इमरजेंसी डोर पर जब उन्हें लेकर पहुंचे तो वहां एंबुलेंस खड़ी थी। उन्होंने वहीं अपना ऑटो साइड लगाया। अस्पताल पहुंचने पर सैफ ने कहा कि फटाफट स्टाफ को बुलाओ, मैं सैफ अली खान हूं। भजन सिंह ने बताया कि तभी उन्हें पता चला कि ये एक्टर सैफ अली खान हैं। इसके बाद सैफ ऑटो से उतरे और हॉस्पिटल के अंदर चले गए। ड्राइवर ने बताया कि उसने उनसे किराया भी नहीं लिया। उन्होंने कहा कि पैसा जान से बढ़कर नहीं होता।

सैफ अली खान पर हमले में अब ‘पांडे’ की हुई एंट्री, जानें आरोपी मोहम्मद शरीफुल से क्या है कनेक्शन?, मुंबई पुलिस को मिली हमलावर की 5 दिन की कस्टडी

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल 16 जनवरी की रात करीब 2 बजे सैफ अली खान के घर में एक अनजान व्यक्ति घुस गया था, जिसे सैफ के घर की महिला स्टाफ ने देखा और शोर मचाया। आवाज सुनकर सैफ अली खान आए तो उस व्यक्ति से हाथापाई हुई, जिसके बाद उसने एक्टर को चाकू मार दिया। हमलावर ने सैफ पर चाकू से 6 वार किए, जिसकी वजह से वो बुरी तरह जख्मी हो गए थे। चाकू का एक हिस्सा एक्टर की रीढ़ के पास भी फंस गया था। मुंबई के लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान को भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई। अब एक्टर खतरे से बाहर हैं।

Saif Ali Khan पर चाकू से हमला करने वाला ठाणे से गिरफ्तार, झाड़ी में छिपा मिला, कुबूला अपना जुर्म, सुबह 9 बजे मुंबई पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

72 घंटे बाद बांग्लादेशी आरोपी आया था गिरफ्त में

सैफ अली खान पर प्राणघाटक हमला करने वाला बांग्लादेशी आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद पुलिस को तीन दिन चकमा देने के बाद ठाणे से गिरफ्तार हुआ था। मुंबई पुलिस के मुताबिक हमलावर सैफ के बेटे जहांगीर को बंधक बनाकर पैसे मांगने की योजना बना रहा था। आरोपी का मकसद 1 करोड़ लेकर हमेशा के लिए बांग्लादेश वापस लौट जाने का था। कल उसे बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने उसे पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

करोड़पति केजरीवाल: चुनावी हलफनामे में संपत्ति का हुआ खुलासा, अरविंद से अधिक अमीर पत्नी सुनीता, पूर्व CM पर लग चुके हैं करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m