विक्रम मिश्र, लखनऊ। मौनी अमावस्या के दिन शाही स्नान यानी 29 जनवरी को प्रयागराज में 10 करोड़ की अनुमानित श्रद्धलुओं की भीड़ आने की उम्मीद है। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने भी अपनी तैयारियों को लेकर अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। रेलवे ट्रैक खाली रहे और मेला विशेष ट्रेन्स को स्पेस मिल सके इसके लिए लंबी दूरी की 29 ट्रेन को रेलवे प्रशासन ने रद्द कर दिया है। आपको बता दें कि ये सभी ट्रेन मौनी अमावस्या से बसंत पंचमी तक चलनी थी। रेलवे प्रशासन ने मौनी अमावस्या के दिन 18 और बसंत पंचमी के दिन 11 ट्रेन्स को रद्द किया है। इसके अलावा एनसीआर के सीपीआरओ शशांक ने बताया कि 28 ट्रेन प्रयागराज जंक्शन की जगह प्रयागराज छिवकी से संचालित होंगी।
READ MORE : योगी कैबिनेट बैठक : बिजली के निजीकरण प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी, चित्रकूट से बारां तक नए लिंक एक्सप्रेसवे का किया जा सकता है ऐलान
ये ट्रेन हैं निरस्त
- 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल – 28 जनवरी, दो फरवरी
- 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस- 28 जनवरी, दो फरवरी
- 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस – 29 जनवरी, तीन फरवरी
- 20962 बनारस-उधना- 29 जनवरी
- 12427 रीवा-आनंद विहार- 29 जनवरी, तीन फरवरी
- 12367 भागलपुर-नई दिल्ली- 29 जनवरी, तीन फरवरी
- 12308 जोधपुर-हावड़ा- 28 जनवरी
- 12816 आनंद विहार-पुरी – 29 जनवरी
- 12506 आनंद विहार-कामाख्या – 29 जनवरी, तीन फरवरी
- 12488 आनंद विहार-जोगबनी – 29 जनवरी
- 12312 कालका-हावड़ा नेता जी एक्सप्रेस- 28 जनवरी, दो फरवरी
- 18310 जम्मूतवी-संबलपुर- 28 जनवरी
- 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार- 29 जनवरी, तीन फरवरी
- 22466 आनंद विहार-मधुपुर – 29 जनवरी
- 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधि 29 जनवरी, तीन फरवरी
- 12368 नई दिल्ली-भागलपुर – 29 जनवरी, तीन फरवरी
- 15633 बीकानेर-गुवाहाटी – 29 जनवरी
- 12941 भावनगर-आसनसोल – 28 जनवरी
- 22308 बीकानेर-हावड़ा -दो फरवरी
मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक महाकुंभ में अब तक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान कर लिया है। सोमवार तक 8.26 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया, जबकि 10 लाख से अधिक लोग महाकुंभ में कल्पवास कर रहे हैं। मौनी अमावस्या के दिन होने वाले शाही स्नान की तैयारी में प्रशासन जुट गया है। सुरक्षा व्यवस्था को पहले से और ज्यादा दुरुस्त किया जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक