यत्नेश सेन, देपालपुर (इंदौर)। मध्यप्रदेश में इंदौर जिले के गौतमपुरा के ग्राम कुलाला के कृषक वीरेंद्र पटेल का सम्मान 26 जनवरी को राष्ट्रपति द्वारा किया जाएगा। इसके लिए राष्ट्रपति भवन में होने वाले ऐड होम रिशेप्सन का लीड निमंत्रण पत्र भी वीरेंद्र पटेल को मिल चुका है।

26 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में किया आमंत्रित
वीरेंद्र प्रदेश के ऐसे किसान है जिसे किसान कस्टम हायरिग योजना में सराहनीय कार्य करने पर इस बार 26 जनवरी को राष्ट्रपति भवन आमंत्रित किया गया है। ग्राम कुलाला के कृषक वीरेंद्र सिंह पटेल द्वारा केंद्र सरकार की कस्टम हायरिंग योजना के तहत जिले में सबसे ज्यादा अत्याधुनिक कृषि उपकरण के जरिए क्षेत्र के एक हजार से ज्यादा किसानों तक इन कृषि यंत्रों को पहुंचाया व उपयोग करवाया जिससे किसान अब बहुत उन्नति कर रहे है।

इंदौरी शेखावत को पुलिस अफसर ने किया तलबः पुष्पा फिल्म की तर्ज पर हाथों में सिगरेट और ट्रैफिक नियम तोड़ते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, नोटिस जारी

एक करोड़ से अधिक के कृषि यंत्र उपलब्ध
आत्मनिर्भर व उन्नत कृषक वीरेंद्र सिंह पटेल ने सन 2016 में केंद्र सरकार की योजना कस्टम हायरिंग के तहत 25 लाख की लागत से अपना आंजना कस्टम हायरिंग सेंटर ग्राम कुलाला में स्थापित किया था। जिसमें केंद्र सरकार से 10 लाख की सब्सिडी भी मिली थी। 9 लाख का बैंक से फाइनेंस प्राप्त किया था व इस छोटे से किसान ने 6 लाख रुपए स्वयं लगाए। लगातार अपनी मेहनत व लगन से वीरेंद्र उन्नति करते गए। स्थिति यह है कि वीरेंद्र सिंह का कस्टम हायरिंग सेंटर जो कि 25 लाख से शुरू हुआ था आज इस सेंटर पर वीरेंद्र पटेल के पास 1 करोड़ 50 लाख से अधिक के कृषि यंत्र उपलब्ध है।

मौत से पहले मां के नाम बेटे का भावुक पत्रः दूसरा पत्र युवकों के लिए जिनकी शादी अभी नहीं हुई, पत्नी व ससुराल वालों से परेशान युवक ने लगा ली फांसी

सर्वोत्तम उत्कृष्ट कृषक का पुरस्कार भी मिला
केंद्र सरकार की योजना के तहत जिसे कृषक पटेल इन कृषि यंत्रों को कम कीमत पर क्षेत्र के किसानों को किराए पर देते है। जिससे क्षेत्र के 10 से ज्यादा गांवों के छोटे व मध्यम किसानों का बहुत फायदा हो रहा है। वीरेंद्र पटेल ने 10 से ज्यादा ग्रामीण युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध करा रखा है। वीरेंद्र सिंह पटेल को सन 2018 में भी जिले में सर्वोत्तम उत्कृष्ट कृषक का पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। वीरेंद्र सिंह ने अपने कस्टम हायरिग सेंटर के माध्यम से खुद को तो आत्म निर्भर बनाया है एवं क्षेत्र के किसानों को अपने पैरों पर खड़ा कर दिया है। साथ ही कई बेरोजगार लोगों को रोजगर उपलब्ध कराया है। केंद्र सरकार की योजना का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बने कृषक वीरेन्द्र पटेल का लगातार सराहनीय कार्य ने प्रदेश के अधिकारियों को लुभाया ओर इसकी जानकारी केंद्र के अधिकारियों को दी गई जिसको लेकर 26 जनवरी 2025 को वीरेंद्र सिंह पटेल को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m