सैफ अली खान की बढ़ी मुश्किलें! पटौदी फैमिली की 15000 करोड़ की संपत्ति पर सरकार करेगी कब्जा
नवाब परिवार की 15 हजार करोड़ की संपत्ति पर सरकार का कब्जा हो सकता है.
हाई कोर्ट ने इस संपत्ति पर लगे स्टे को हटा दिया है, यह संपत्ति 'शत्रु संपत्ति' मानी जा रही है
क्योंकि नवाब की बड़ी बेटी आबिदा पाकिस्तान चली गई थीं.
नवाब परिवार के वंशज, सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर सहित, इस संपत्ति पर दावा कर रहे हैं.
सरकार अब इस संपत्ति का सर्वे कराएगी और क़ानूनी प्रक्रिया के तहत इसे अपने कब्जे में ले सकती है.
इससे पहले 2015 में भी सरकार ने इस संपत्ति को सरकारी घोषित किया था
संपत्ति में हरियाणा के गुरुग्राम स्थित पटौदी पैलेस, भोपाल के नूर-उस-सबाह पैलेस, फ्लैग स्टाफ हाउस, दार-उस-सलाम, बंगला ऑफ हबीबी, कॉटेज 9
फोर क्वार्टर्स, मोटर्स गैराज, वर्कशॉप, न्यू कॉलोनी क्वार्टर्स, बंगला नंबर वन न्यू कॉलोनी, डेयरी फर्म क्वार्टर्स, फारस खाना
फॉरेस्ट स्टोर, पुलिस गार्ड रूम, गर्वमेंट डिस्पेंसरी, गर्वमेंट स्कूल, कोहेफिजा प्रॉपर्टी और अहमदाबाद पैलेस जैसी कई जमीनें और इमारतें शामिल हैं
महाकुंभ 2025:इस दिन त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे सीएम योगी, जानिये पूरा डे प्लान
Learn more