कितनी लंबी है वो नदी जिसे पार कर बांग्लादेश से भारत में घुसा था सैफ अली खान का हमलावर
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को चाकू से हमला किया गया.
गिरफ्तार शख्स बांग्लादेशी नागरिक है और उसने नाम बदल लिया.
आरोपी शख्स का नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर (30) है.
वह बांग्लादेश से सात महीने पहले अवैध रूप से भारत में घुसा था और मुंबई जाने से पहले सिम खरीदने के लिए पश्चिम बंगाल निवासी के आधार कार्ड का इस्तेमाल किया था.
फकीर ने अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया था.
उसने भारत में घुसने के लिए दावकी नदी का इस्तेमाल किया था.
दावकी नदी स्थानीय मछुआरों के लिए मछली पकड़ने का एक लोकप्रिय स्थान है.
यह नदी तैराकी के लिए सुरक्षित है. ये नदी जैंतिया और खासी पहाड़ियों के बीच से होकर गुजरती है
और बांग्लादेश में प्रवेश करने और कलादान नदी में मिलने से पहले भारत-बांग्लादेश सीमा को चिह्नित करती है.
ये लगभग 96 किलोमीटर तक फैली हुई है.
सैफ अली खान के पिता को नाम से ‘नवाब’ हटाने पर क्यों होना पड़ा था मजबूर?