मुंबई के जिम कल्चर के बैकग्राउंड पर बन रही एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘पर्सनल ट्रेनर’ में एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Datta) नजर आने वाली हैं. इसके लिए वो काफी उत्साहित हो गई हैं. टीना दत्ता (Tina Datta) ने कहा, एक सीन है, जिसमें मैं शीर्षासन करती हूं और मुझे इसे करने पर गर्व है. स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के प्रति मेरे जुनून ने मुझे सीरीज में ‘नेहा’ के किरदार में प्रामाणिकता लाने में मदद की है.
शो में काम करने के अनुभव और किरदार के बारे में टीना दत्ता (Tina Datta) ने कहा, नेहा एक ग्रे किरदार है और मेरे लिए किसी ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाना रोमांचक था, जिसमें खूबियां और खामियां दोनों हैं. एक होनहार किरदार को जीवंत करने के अलावा, इतने प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करना शानदार था. उन्होंने आगे बताया, उनमें से हर एक ने कुछ ना कुछ खास पेश किया, जिसने मुझे एक अभिनेता के रूप में अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. हम सबके बीच सेट पर बेहतरीन बॉन्ड था और हर सीन में दोस्ती साफ झलकती थी. मैं इस रोमांचक ड्रामा को लेकर उत्साहित हूं.
Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …
इस मुंबई के जिम कल्चर के बैकग्राउंड पर बनी ये सीरीज मनोरंजक कहानी महत्वाकांक्षा, प्यार और शारीरिक पूर्णता, खतरनाक खोज को पेश करती है. ये कहानी नेहा धर्मराजन की हैं, जो एक विवाहित महिला है, जिसका किरदार टीना दत्ता (Tina Datta) ने निभाया है, जिसका अपने पर्सनल ट्रेनर अनीश (गुलशन नैन) के साथ अवैध संबंध रहता है और सीरीज में घटनाओं की एक खौफनाक कहानी को दिखाता है, जिसमें एक हत्या भी शामिल है.
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
टीना दत्ता (Tina Datta) के अनुसार ‘पर्सनल ट्रेनर’ सीरीज सस्पेंस, ड्रामा और कई ट्विस्ट है. यह 23 जनवरी को हंगामा पर रिलीज होने वाला है. टीना दत्ता (Tina Datta) लोकप्रिय टीवी शो उतरन में काम कर चुकी हैं, जिसमें उन्होंने इच्छा सिंह बुंदेला के किरदार को निभाया था और इसी किरदार ने उन्हें प्रसिद्धि दिलाई. टीना दत्ता (Tina Datta) को रोहित शेट्टी के स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7 और सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में भी देखा गया हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक