Delhi Crime News: नई दिल्ली के कस्टम विभाग (Customs Department) ने बड़ी कार्रवाई की है। सूटकेस (Suitcase) में छिपाकर विदेशी नोट (Foreign Note) ले जा रहे एक शख्स को एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर गिरफ्तार किया है। आरोपी संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) भागने की फिराक में था। इससे पहले ही उसे अधिकारियों ने विमानतल पर दबोच लिया। यह शख्स उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का रहने वाला बताया जा रहा है। विभाग ने उसके पास से कुल 1 करोड़ 35 लाख से अधिक कैश बरामद किया है। विदेशी करेंसी (Foreign Currency) में यूएस डॉलर (US Dollars), सऊदी रियाल (Saudi Riyal) और कतर रियाल (Qatar Riyal) शामिल हैं।

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर कस्टम विभाग ने उत्तर प्रदेश के एक 26 वर्षीय युवक को विदेशी करेंसी की तस्करी (Foreign Currency Smuggling) के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके पास से कुल 1,35,01,150 रुपए जब्त किए है। जब्त की गई विदेशी नोटों में 20,000 यूएस डॉलर, 5 लाख 25 हजार 500 सऊदी रियाल और 1000 कतर रियाल शामिल है।

ये भी पढ़ें: 8वीं पास लेकिन AI का पूरा ज्ञान… Instagram पर लड़की बनकर दोस्ती, मैसेज भेज शुरू किया घिनौना ‘खेल’ अब QR कोड ने पहुंचा दिया जेल

तस्करी करने की बात की स्वीकार

जानकारी के मुताबिक, पूछताछ में यात्री ने भारत से बाहर मुद्रा की तस्करी की कोशिश करने की बात कबूल की है। आरोपी व्यक्ति आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 से हैदराबाद और फिर उसी दिन संयुक्त अरब अमीरात के रस अल खैमा जाने की फिराक में था। हालांकि गुप्त सूचना के आधार पर कस्टम विभाग के अफसरों ने उसे दबोच लिया। जब उसके सामान की जांच की गई तो काले रंग के ट्रॉली बैग में छिपाई गई विदेशी नोट मिली। फिलहाल कस्टम विभाग के अफसरों ने इस युवक पर विदेशी मुद्रा से जुड़ी तस्करी का मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ी: यात्रियों को कड़ी जांच से गुजरना होगा, जानिए क्या है वजह

कुछ दिने पहले पकड़ाया था सोना

आपको बता दें कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुछ दिनों पहले सोना तस्करी (Gold Smuggling) का मामला सामने आया था। कस्टम विभाग ने एक बांग्लादेशी नागरिक (Bangladeshi Citizen) को पकड़ा था। जानकारी के मुताबिक, मोजे में सोना छिपाकर दुबई (Dubai) से भारत (India) ला रहा था। बरामद सोने का कुल वजन 1259 ग्राम, कुल कीमत 81.76 लाख रुपये बताई गई थी।