Maharashtra: महाराष्ट्र में BMC चुनाव से पहले BJP ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को एक और झटका लगा है. शिवसेना (Shiv Sena) UBT के 35 नगर सेवक उद्धव का साथ छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं. छत्रपति संभाजी नगर (Chhatrapati Sambhaji Nagar) जिले के शहर अध्यक्ष विश्वनाथ स्वामी सहित अन्य नगर सेवकों ने मंगलवार को बीजेपी ज्वाइन की. इस दौरान महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) ने उद्धव पर निशाना साधते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे ने बाला साहेब ठाकरे (Bal Thackeray) के विचारों को छोड़ दिया है. इसलिए उनके कार्यकर्ता बीजेपी में आ रहे हैं.
Imran Pratapgarhi: इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, FIR में कार्रवाई पर लगाई रोक
महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव के लिए सभी दलें एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर शिवसेना यूबीटी को चुनाव से पहले भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नगर सेवको का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है. शिवसेना यूबीटी के 35 नगर सेवकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया हैं.
बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, “उद्धव ठाकरे ने उन विचारों के साथ समझौता किया जो उद्धव ठाकरे के पास थे. हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे के जो विचार थे वो सभी शिवसेना के साथ चले गए. उद्धव ठाकरे ने अपने विचारों को छोड़ दिया और कांग्रेस और राष्ट्रवादियों के विचारों को स्वीकार कर लिया.” उन्होंने कहा कि ये उद्धव ठाकरे की शिवसेना के लिए झटका है और बीजेपी के लिए बड़ी उपलब्धि है.
झारखंड में शुरू होगा Donor Human Milk Bank, जानें क्या होता है ह्यूमन मिल्क बैंक, कैसे करेगा ये काम
देशविरोधी ताकतों से साथ उद्धव-बावनकुले
महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने दावा किया है कि उद्धव ठाकरे बाला साहब की विचारधारा को छोड़कर देशविरोधी ताकतों से मिल गए है. उन्होनें यह भी दावा किया कि जब उद्धव ठाकरे कांग्रेस के साथ चले गए तब लोकसभा चुनाव की जीत की रैलियों में पाकिस्तान के झंडे फहराए गए. कार्यकर्ता पकड़े नहीं गए क्योंकि पाकिस्तान का झंडा उद्धव ठाकरे के एएच संसद सदस्य ने जीता था.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक