Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले में स्थित अमृत कलश सोसायटी में फ्लैट में आग लगने की घटना के बाद फ्लैट मालिक ने बिल्डर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। घटना रविवार 19 जनवरी 2025 की है, जिसमें फ्लैट मालिक आनंद गुप्ता का करीब 1.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

आग लगने की घटना
फ्लैट मालिक आनंद गुप्ता ने बताया कि घटना के समय वह अपने परिवार के साथ बाजार गए हुए थे। लौटने पर उन्होंने फ्लैट से धुआं उठता देखा। लिफ्ट काम नहीं कर रही थी, और सोसायटी का फायर सिस्टम भी पूरी तरह से फेल था। बाद में नगर निगम की दमकल टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बिल्डर पर लगाए गंभीर आरोप
आनंद गुप्ता ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने त्रेहान होम डेवलपर्स के निदेशक अशोक सैनी पर धोखाधड़ी से फ्लैट बेचने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि:
- बिल्डर ने फ्लैट बेचते समय सभी आवश्यक फायर एनओसी और अन्य प्रमाण पत्र मिलने का दावा किया था।
- अब तक फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं कराई गई।
- सोसायटी में 100 फ्लैट हैं, लेकिन फायर एनओसी और रेरा से अनुमोदन नहीं लिया गया है।
- खराब वायरिंग और गलत डिज़ाइन के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ।
सुरक्षा में भारी खामियां
फ्लैट मालिक ने सुरक्षा उपायों की कमी पर भी सवाल उठाए:
- फायर अलार्म और सिक्योरिटी सिस्टम फेल।
- लिफ्ट में पावर बैकअप की कमी।
- इलेक्ट्रॉनिक डोर लॉक खराब।
- कोई दमकल व्यवस्था नहीं, और कर्मचारियों को आपातकालीन ट्रेनिंग भी नहीं दी गई।
पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी अजय पुनिया ने बताया कि फ्लैट नंबर 410 को लेकर आनंद गुप्ता ने मामला दर्ज कराया है। यह फ्लैट उनकी पत्नी और एक अन्य व्यक्ति के नाम पर है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पढ़ें ये खबरें
- विधायक से मिले बगैर चले गए कलेक्टर : सावित्री मंडावी ने SDM और तहसीलदार पर निकाली भड़ास, कलेक्ट्रेट का घेराव करने की दी चेतावनी, रेत के अवैध खनन मामले में मिलने का कर रही थीं इंतजार
- मनेर में राजद द्वारा सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन, पूर्व मंत्री रामचंद्र ने कहा- समाज के हर तबके को साथ लेकर बढ़ने का प्रयास
- मंत्री विजय शाह पर FIR: हाईकोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज, कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
- UNSC में TRF के खिलाफ सबूत पेश करेगा भारत, पहलगाम हमले की इसी आतंकी संगठन ने ली थी जिम्मेदारी
- साहब सैलरी के साथ रिश्वत भी लेते हैं…आईएसबीटी चौकी प्रभारी 1 लाख रुपए लेते रंगेहाथ धराए, जानिए विजिलेंस ने कैसे दबोचा