School Closed in Patna: राजधानी पटना में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां और आगे बढ़ा दिया गया हैं. पटना डीएम चंद्र शेखर ने एक बार फिर से कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया है. डीएम ने 23 जनवरी तक स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है. वहीं, आठवीं कक्षा से ऊपर के स्कूल सुबह 9:00 बजे से 3:30 के बीच पहले की तरह ही संचालित होंगे.
24 जनवरी को खुलेंगे स्कूल
आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक की सभी कक्षाएं 23 जनवरी तक बंद रहेंगी. प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे. वहीं, 24 जनवरी से स्कूलों में बच्चों के पढ़ाई का संचालन शुरू हो जाएगा. जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है. इस आदेश से कक्षा नौ से ऊपर की कक्षाएं मुक्त रहेंगी.
सोमवार को खुला था स्कूल
बता दें कि इससे पहले रविवार को जिलाधिकारी ने स्कूलों को खोलने का आदेश दिया था. सोमवार से पटना जिले में सभी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन भी हुआ. हालांकि इसके बाद सोमवार से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. सोमवार और मंगलवार यानी 20 और 21 जनवरी को पटना में न सिर्फ तापमान में गिरावट आई बल्कि कोहरे का असर भी देखा गया है. मौसम के इस बदलाव के बादही जिलाधिकारी ने एक बार फिर से कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 23 जनवरी तक रोक लगा दी है.
ये भी पढ़ें- मंत्री रत्नेश सदा ने किया नियोजन मेला का उद्घाटन, सहरसा के बेरोजगार युवाओं में जगी आशा की नई किरण
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें