Cryptocurrency: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से कुछ घंटे पहले बिटकॉइन ने इतिहास रच दिया. प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी ने रातोंरात बढ़त लेते हुए $109,350.72 का ऑल-टाइम हाई छुआ. बीते सप्ताह से ही ट्रंप की नई पारी के चलते क्रिप्टो बाजार में जोश देखने को मिला था.
ट्रंप की प्रो-क्रिप्टो नीतियां
डोनाल्ड ट्रंप की क्रिप्टो-समर्थक नीतियों ने उद्योग को नई उम्मीदें दी हैं. पहले regulatory uncertainty के चलते जो क्रिप्टो कंपनियां अमेरिका से बाहर जा रही थीं, वे अब वापस लौट रही हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ट्रंप प्रशासन अपने वादों को पूरा करता है, तो अमेरिका क्रिप्टो इनोवेशन का वैश्विक केंद्र बन सकता है.
ट्रंप की दूसरी बार सत्ता में वापसी को क्रिप्टो समुदाय एक नए युग की शुरुआत मान रहा है. ऐसी अटकलें हैं कि ट्रंप जल्द ही क्रिप्टो पर एक कार्यकारी आदेश जारी करेंगे. इसके अलावा, उनके राष्ट्रीय बिटकॉइन रिज़र्व और क्रिप्टो एडवाइजरी काउंसिल बनाने के वादे ने निवेशकों को उत्साहित कर दिया है.
पहले आलोचक, अब समर्थक
अपने पहले कार्यकाल में क्रिप्टो को लेकर संशय में रहने वाले ट्रंप अब खुद को ‘पहले क्रिप्टो राष्ट्रपति’ के रूप में पेश कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपना मेमेकॉइन $TRUMP लॉन्च किया, जिसे मेलानिया ट्रंप के $MELANIA मेमेकॉइन का साथ मिला. हालांकि, इनकी कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है.
क्रिप्टो को लेकर ट्रंप का रोडमैप
2024 के नैशविल बिटकॉइन सम्मेलन में ट्रंप ने अमेरिका को क्रिप्टो सुपरपावर बनाने का वादा किया. उन्होंने अमेरिकी सरकार के लिए बिटकॉइन का रणनीतिक स्टॉक बनाने और मौजूदा SEC चेयरमैन गैरी गेंसलर को हटाने की बात कही, जिन्हें क्रिप्टो उद्योग में बाधा के रूप में देखा जाता है.
ट्रंप के कार्यकाल में एक प्रमुख लक्ष्य CBDC (सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी) के विकास को रोकना भी है. ट्रंप का मानना है कि केंद्रीकृत डिजिटल करेंसी के बजाय विकेंद्रीकृत सिस्टम को बढ़ावा दिया जाना चाहिए.
प्रमुख नियुक्तियां (Cryptocurrency)
ट्रंप ने SEC चेयर के लिए पॉल एस एटकिंस को नामित किया है, जो क्रिप्टो उद्योग के समर्थक माने जाते हैं. इसके अलावा, डेविड सैक्स को व्हाइट हाउस AI और क्रिप्टो सलाहकार बनाया गया है. इन नियुक्तियों से साफ है कि ट्रंप प्रशासन नवाचार को प्राथमिकता देने वाला है.
चुनौतियां और संभावनाएं
हालांकि, ट्रंप की योजनाएं महत्वाकांक्षी हैं, लेकिन इन्हें कांग्रेस में विपक्ष का सामना करना पड़ सकता है. डेमोक्रेट्स, क्रिप्टो के पर्यावरणीय प्रभाव और इसके दुरुपयोग की संभावनाओं पर चिंता जता सकते हैं.
इसके अलावा, 2022 में FTX जैसी घटनाओं ने क्रिप्टो की कमजोरियों को उजागर किया है. ट्रंप को पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे.
आगे की राह (Cryptocurrency)
क्रिप्टो उद्योग एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा है. ट्रंप प्रशासन के फैसले इसे मुख्यधारा में लाने में मदद कर सकते हैं. लेकिन यह देखना बाकी है कि ट्रंप का कार्यकाल क्रिप्टो के लिए सुनहरा युग साबित होगा या नई जटिलताएं सामने आएंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें