राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फरवरी में होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS 2025) की तैयारियां तेज हो गई हैं. मुख्य सचिव अनुराग जैन ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण का विदेशी मेहमानों के लिहाज से अंतरराष्ट्रीय स्तर की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश जारी किए.

मुख्य सचिव अनुराग जैन मंगलवार दोपहर मानव संग्रहालय पहुंचे. उन्होंने कार्यक्रम का रोडमैप को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए. मुख्य सचिव ने बताया कि उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हो और प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाए. साथ ही आयोजन स्थल पर ट्रैफिक प्रबंधन की व्यापक योजना बनाने के निर्देश दिए. 

उन्होंने आमंत्रित वीआईपी और डेलीगेट्स को सुगमता से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्थित प्लानिंग करने के भी निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में विभिन्न सत्रों की व्यवस्थाओं, आयोजन स्थल पर तैयार की जा रही सुविधाओं, अलग-अलग सेक्टर्स और अतिथियों के लिए समुचित सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. 

अनुराग जैन ने कहा कि समिट में देश-विदेश से आने वाले निवेशकों और प्रतिनिधियों का स्वागत और उनके लिए उचित प्रबंध तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों और निवेशकों को आयोजन के दौरान सकारात्मक वातावरण निर्मित रहे. इसके लिए हर संभव व्यवस्था की प्लानिंग अभी से सुनिश्चित कर ली जाए.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m