Jitan Ram Manjhi: केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के संस्थापक जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से एनडीए को धमकी दी है. दरअसल आज मंगलवार को मुंगेर में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें मांझी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन शामिल हुए. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मांझी ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है.
अपनी हक की रोटी मांग रहा- मांझी
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने साफ तौर पर कहा कि, वह अपना हक एनडीए से नहीं मांगेंगे तो किससे मांगेंगे? मांझी ने कहा कि, वैसे वह एनडीए के साथ हैं और एनडीए के साथ मजबूती से चलना चाहते हैं. लेकिन वह अपनी हक की रोटी मांग रहे हैं, तो उसमें गलत क्या है.
उन्होंने कहा कि, जनता हमे 40 सीटों में कम से कम 20 सीटों पर भी जीत दिला देती है, तो हम उनके हक के आवाज को उठा पाएंगे. इसी बहाने उन्होंने विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी भी ठोक दी है. उन्होंने कहा की यह दावेदारी कार्यकर्ताओं की इच्छा है. हालांकि एनडीए में जो फैसला होगा वह उन्हें मान्य होगा.
‘तो लागू करूंगा अपने शासन काल की योजना’
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि, यदि उनको विधानसभा चुनाव में ताकत मिलती है तो वह अपने मुख्यमंत्री शासन काल के दौरान जितनी भी योजनाओं को शुरू किया था, उसे लागू भी करेंगे. वहीं, मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि, 2025 के चुनाव में हम एनडीए के साथ ही चुनाव लड़ेगे और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.
राजद से मिल चुका है ऑफर
जीतन राम मांझी जिस तरह से बार-बार 40 सीटों की मांग कर रहे हैं और एनडीए में अपनी बातों को रख रहे हैं. उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि यदी उन्हें सीट बंटवारे में मन माफीक सीट नहीं मिलती है तो वह एनडीए से अलग होकर अकेले या फिर महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ सकते हैं. यदि वह विधानसभा चुनाव में उतरते हैं तो उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है. वहीं, पिछले दिनों तो राजद ने उन्हें अपने साथ आने का भी ऑफर दिया था.
ये भी पढ़ें- JDU के दिग्गज नेता को मिली जान से मारने की धमकी, आरा से पटना तक सक्रिय है गैंग, दशहत में पूरा परिवार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें