आदित्य मिश्र, अमेठी. जिले में रेलवे ट्रैक के पास बैठे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत ही गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय युवक ईयरफोन लगाकर ट्रैक के किनारे टहलते हुए मोबाइल में पब्जी गेम खेल रहा था.

इसे भी पढ़ें- हवस इतनी कि… 80 साल की बुजुर्ग महिला से युवक ने किया रेप, जानिए हैवानियत की हैरान कर देने वाली वारदात

बता दें कि पूरा मामला रामगंज थाना क्षेत्र के छीड़ा गांव के पास का है. जहां आज शाम सुल्तानपुर प्रयागराज रेलवे ट्रैक पर रेलवे लाइन पर टहलते 25 वर्षीय रवि वर्मा मेला स्पेशल ट्रेन की चपेट में आ गया. युवक की मौके पर मौत हो गई. परिवार वालों के मुताबिक ईयरफोन लगाने की वजह से उसे ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी. जिस कारण वो ट्रेन की चपेट में आ गया.

इसे भी पढ़ें- LOVER ने छीनी LOVE की LIFE: लिव-इन पार्टनर की कार से कुचलकर हत्या, जानिए आशिक ने ‘JAAN’ की क्यों ली जान…

घटना किस सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची रामगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. चाचा ने बताया कि उसे पबजी गेम खेलने की लत थी ईयरफोन लगाकर गेम खेलता था. हो सकता है उसी वजह से ट्रेन की चपेट में आ गया हो.