प्रदीप कुमार, गोपालगंज. Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां अस्पताल के बगल वाली दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

ईट लाने पहुंचे थे लोग

घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि ठेकेदार के द्वारा बेचे गए ईट (अस्पताल के बाउंड्री की ईट) को लाने के लिए देर शाम आधा दर्जन से अधिक लोग हथुआ अस्पताल गए हुए थे. इसी बीच टूटी हुई बाउंड्री के बगल में खड़ी दीवार अचानक से उनके उपर गिर गई. जिसकी चपटे में आने से वहां खड़े 5 लोग मलबे के नीचे दब गए.

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

जब तक आसपास के लोग मलबे को हटाते तब तक दो लोगों की मौत हो गई. मृत लोगों की पहचान हथुआ थाने के तुर्कपट्टी गांव निवासी अशोक साह के पुत्र नीतीश कुमार और मीरगंज थाना के बसडिला गांव निवासी संतोष साह के रूप में की गई है. बाकी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है. वहीं, घटना के बाद से ही अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ में अफरा तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल जुट गई.

ये भी पढ़ें- हाजीपुर में बड़ा हादसा, टैंकर ने बाइक सवार दो भाइयों को रौंदा, दोनों की मौत के बाद सड़क पर भारी बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज