Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी में आंचार संहिता लागू है. प्रशासन की टीम शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव (Election) कराने पूरी तरह मुस्तैद है. पुलिस की टीम द्वारा जगह-जगह नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही. पुलिस हर जिला में बीसी और शरारती तत्वों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी कर रही है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) के उल्लंघन के लिए 439 मुकदमे कर अब तक 15495 लोगों को गिरफ्तारी की है.
तुर्किए के रिसॉर्ट में लगी आग, 66 लोगों की मौत, 234 लोग ठहरे थे, इस तरह बचाई अपनी जान
यह गिरफ्तारी प्रोविजन आफ प्रीवेंशन एक्शन और दूसरे एक्ट के तहत की जा रही है. इतना ही नहीं चुनाव के दौरान वोटर को लुभाने के लिए इस्तेमाल होने वाली शराब के खिलाफ पुलिस ने मुहिम छेड़ी हुई है. लगातार पुलिस दिल्ली पहुंच रही अवैध शराब को जब्त कर रही है.
दिल्ली पुलिस ने विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद 7 जनवरी से 20 जनवरी तक मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के 439 मुकदमें दर्ज किए है. इसके तहत 15 हजार 495 लोगों की एहतियातन तौर पर अरेस्ट किया है. इसके अलावा पुलिस अवैध शराब व अन्य नशीले पदार्थ पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान 3 करोड़ 22 लाख 44 हजार 426 रुपये नकद रुपये भी बरामद किया है. वही 37.39 किलो चांदी जब्त की है.
राजधानी दिल्ली में अवैध शराब की खेप भी भारी मात्रा में पहुंच रही हैं. आचार संहिता लगने के बाद से दिल्ली पुलिस 38 हजार 75 लीटर शराब जब्त कर चुकीं है जिसकी बाजार में कीमत 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने अब तक अपराध पर लगाम कसने 238 अवैध हथियार और 332 कारतूस सीज किए है.
100 किलाे से ज्यादा ड्रग्स भी पकड़े
दिल्ली पुलिस के अनुसार अवैध शराब के अलावा स्पेशल ड्राइव चलाकर 104 किलो 90 ग्राम ड्रग्स भी बरामद किया है. साथ ही 1200 से ज्यादा इंजेक्शन जब्त किया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक