अयोध्या. पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के खिलाफ समाजवादी पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों ने मोर्चा खोल दिया है. अयोध्या के महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने महंत राजू दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस प्रशासन से फौरन गिरफ्तारी करने की मांग की है. साथ ही सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है.

इसे भी पढ़ें- ‘इस कठमुल्ले के ऊपर…’, महंत राजू दास के पोस्ट पर भड़क उठीं सपा सांसद Priya Saroj, बोलीं- अभी तक ये जेल क्यों नहीं गया?

बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. जिसमें अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “अगर आप कुंभ मेले में जा रहे हैं तो इस देश के पीडीए के भगवान के दर्शन जरूर करें.” इसी पोस्ट पर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने विवादित पोस्ट लिखते हुए स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के लिए कठमुल्ला शब्द का प्रयोग कर विवादित भाषा का इस्तेमाल किया था. जिसको लेकर अब बवाल मच रहा है. अयोध्या के महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने इसी मामले को लेकर महंत राजू दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें- ‘सरकार की है 11 हजार हेक्टेयर जमीन’… वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर JPC की बैठक में योगी सरकार का बड़ा दावा

वहीं मामले को लेकर अयोध्या के महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव का कहना है कि राजू दास का रवैया समाजवादी नेता के प्रति, समाजवादी पार्टी के प्रति, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति और स्वर्गीय नेता जी (मुलायम सिंह यादव) के खिलाफ गलत भावनाएं रही हैं, जहां आज तो उन्होंने हद ही पार कर दी. हमने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराके कड़ी से कड़ी कार्रवाई  की मांग की है.