भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कल कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम के खिलाड़ी इस वक्त कोलकाता में हैं और मैच की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन और सहायक कोच अभिषेक नायर का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों आमिर खान की फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ का गाना ‘पहला नशा पहला खुमार’ गा रहे हैं। जबकि, उनके आसपास टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और अन्य खिलाड़ी बैठे हुए गाना एन्जॉय कर रहे हैं।

बता दें कि वीडियो में संजू सैमसन और अभिषेक नायर दोनों स्मार्टफोन पकड़े हुए हैं और गीत के बोल पढ़ रहे हैं, जबकि नायर माइक पकड़े हुए हैं। इसके अलावा म्यूजिक बैकग्राउंड में चल रहा है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए संजू सैमसन ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, “कुछ भी असंभव नहीं है”, इसके बाद संजू ने पूछा कि क्या मैं मुंबई आ सकता हूं? इस पर भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कमेंट करते हुए कहा कि हां, आप आ सकते हैं लेकिन चेन्नई, राजकोट और पुणे के ऑडिशन के बाद।

आपको बता दें कि भारत के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम को कोलकाता में पहले टी20 मैच के बाद चेन्नई, राजकोट और पुणे में मैच खेलने हैं, जिसके बाद आखिरी मुकाबले के लिए मुंबई पहुंचना है। इस वजह सुर्या ने चेन्नई, राजकोट और पुणे का जिक्र किया। 

भारत-इंग्लैंड टी-20 सीरीज का शेड्यूल

मैच और तारीखस्थान और समय
पहला टी-20, 22 जनवरीकोलकाता, शाम 7 बजे
दूसरा टी-20, 25 जनवरीचेन्नई, शाम 7 बजे
तीसरा टी-20, 28 जनवरीराजकोट, शाम 7 बजे
चौथा टी-20, 31 जनवरीपुणे, शाम 7 बजे
पांचवा टी-20, 2 फरवरीमुंबई, शाम 7 बजे

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नीतीश रेड्डी, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H