मेरठ. यूपी पुलिस अपनी करतूतों को लेकर आए दिन चर्चा में रहती है. ऐसा ही एक मामला सामने आय़ा है. चुंगी पुलिस चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर का रंगरलियां मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इतना ही नहीं इंस्पेक्टर पर स्पा और सैलून की आड़ में चलने वाले सेक्स रैकेट को संरक्षण देने का भी आरोप था. जिसके बाद इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक, ईयरफोन और मौत का खेलः PUBG खेलने में मस्त था युवक, पीछे से आई ट्रेन और हार गया जिंदगी
बता दें कि शिकायतकर्ता ने वीडियो के साथ अफसरों से शिकायत की थी कि SI मेडिकल और नौचंदी इलाके में सैलून की आड़ में देह व्यापार चलाने वाली एक युवती को संरक्षण देते था और बदले में सैलून की लड़कियों के साथ अय्याशी करता था. कई महीने पहले पुलिस अफसरों ने इस युवती के सैलून पर छापेमारी की थी. उसके बाद SI के खिलाफ पुलिस विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- ‘सरकार की है 11 हजार हेक्टेयर जमीन’… वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर JPC की बैठक में योगी सरकार का बड़ा दावा
वहीं मामले को लेकर मेरठ पुलिस ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा, शिकायत का संज्ञान लेकर चौकी इंचार्ज को निलंबित किया गया है. जांच ASP ब्रह्मपुरी को दी गई है. जाँच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें