चंद्रकांत/बक्सर: जिले में एनएच-319 पर सोनवर्षा थाना क्षेत्र के कड़सर ओवरब्रिज के पास सोमवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ. मलियाबाग से आरा जा रही पिकअप वैन खड़ी ट्रक से टकरा गई, जिसमें पिकअप सवार 2 पशु व्यापारियों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि पिकअप में लदी 15 बकरियों की भी जान चली गई.
पशु व्यापारियों की हुई पहचान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप ने ट्रक को इतनी तेज रफ्तार में टक्कर मारी की वाहन के परखच्चे उड़ गए. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के निवासी नसीम उर्फ छोटू और हुसैन के रूप में हुई है. दोनों पशु व्यापारी थे और पिकअप में बकरियों को लादकर मलियाबाग से आरा की ओर जा रहे थे, लेकिन कड़सर ओवरब्रिज के पास खड़ी ट्रक से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई.
पुलिस कर रही जांच
सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि पिकअप के चालक की हालत गंभीर बनी हुई है और उससे पूछताछ संभव नहीं हो पाई है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि गाड़ी तेज रफ्तार में थी, जिससे यह हादसा हुआ. घटना में पिकअप के साथ-साथ व्यापारियों की बकरियां भी मारी गईं. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है. वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए. उनका कहना है कि खड़ी ट्रकों से अक्सर हादसे होते हैं. पुलिस को इसे रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें- शर्मनाक: 50 साल के प्रधानाध्यापक ने दस साल की मासूम छात्रा के साथ किया रेप, पूरे गांव में आक्रोश
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें