अजयारविंद नामदेव, शहडोल।  मध्य प्रदेश के शहडोल में साइबर ठगी के बाद अब शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी का मामला जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां नगरपालिका कंप्यूटर ऑपरेटर से शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी का शिकार हुए शख्स ने सुसाइट कर लिया।

‘आपने इनकों नोटिस दिए हैं’, वन विभाग के अधिकारियों पर भड़के बीजेपी विधायक, आदिवासियों की जमीन पर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी टीम 

क्या है पूरा मामला
शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वार्ड नं 1 मुदारिया टोला निवासी अभिषेक सिंह जो कि नगर परिषद ब्यौहारी में कंप्यूटर ऑपरेटर है। अभिषेक की मुलाकात वर्ष 2024 में शहडोल जल जिले के अमलाई के रहने वाले एक युवक से जान पहचान हुई। तभी युवक ने अभिषेक को शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट कर लाखों कमाने का सपना दिखाया। फिर अभिषेक से शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर धीरे धीरे करके 18 लाख रुपए ले लिए।

इतनी मोटी रकम अमलाई के रहने वाले युवक को मिल जाने के बाद वह अभिषेक को पैसा देने में टाल मटोल करने लगा। काफी समय बाद 10 लाख रुपए तो धीरे धीरे युवक ने अभिषेक को लौटा दिए। लेकिन बाकी आठ लाख रुपए नहीं मिलने की वजह से मामला थाना तक पहुंच गया। जिसके बाद आपसी सहमती होने के बाद अभिषेक को युवक ने सात लाख रुपए का चेक बीते वर्ष अक्तूबर नवंबर में दिया। लेकिन वह चेक जब बैंक में जमा कराया गया। तो खाते में रकम नहीं होने की वजह से चेक बाउंस हो गया। इस प्रकार कर्ज के बोझ तले दबने के बाद अभिषेक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक के परिजनों को जब इस सारे मामले की जानकारी लगी तो काफी हंगामा भी किय,लेकिन पुलिस ने किसी तरह मामले को समझाइश देकर शांत कराया।

व्यापमं कांड उजागर करने वाले RTI एक्टिविस्ट की बढ़ी मुश्किलें, अब गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के लगे आरोप

अब इसे पूरे मामले में शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर दो लोगों द्वारा धोखाधड़ी किया गया था। जिससे आहत युवक ने सुसाइट कर लिया। परिजनों ने आरोप लगाया है। मामले में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m