चंद्रकांत/बक्सर: जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव में एक युवक ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है.

पारिवारिक समस्याओं से था परेशान

इस बाबत जानकारी के अनुसार मृतक युवक गौतम पाल, जो स्व. भुवनेश्वर पाल का बेटा था, ऑटो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से पारिवारिक समस्याओं से परेशान था. सोमवार की रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया. 

पुलिस ने तोड़ा दरवाजा

मंगलवार सुबह जब उसका दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को चिंता हुई. आशंकित परिजनों ने तत्काल औद्योगिक थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो युवक पंखे से लटका हुआ मिला. पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

3 भाइयों में छोटा था गौतम

गौतम पाल 3 भाइयों में सबसे छोटा था और सभी भाई अलग-अलग मकान में रहते थे. उसका एक छोटा बेटा भी है. कुछ दिन पहले उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया था, लेकिन परिवार ने उसे बचा लिया था. औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: डांस क्लास गई किशोरी हुई लापता, इलाके में मचा हड़कंप