Elon Musk & Sundar Pichai: हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. इस शपथ ग्रहण समारोह में कई बड़े लोग शामिल हुए, जिनमें गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, एप्पल के सीईओ टिम कुक, मार्क जुकरबर्ग और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क जैसे कई बड़े लोग शामिल हैं.
इस कार्यक्रम के दौरान दोनों टेक दिग्गज Elon Musk & Sundar Pichai की फोन इस्तेमाल करते हुए एक फोटो अब काफी वायरल हो रही है. यह फोटो डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण की है, जिसमें दोनों अपने फोन इस्तेमाल करने में व्यस्त हैं.
इंटरनेट यूजर्स दोनों टेक सीईओ के फोन को लेकर काफी चर्चा कर रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि Elon Musk & Sundar Pichai कौन सा फोन इस्तेमाल करते हैं.
Elon Musk इस फोन का इस्तेमाल करते हैं
सबसे पहले दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) की बात करें तो एलन मस्क एप्पल आईफोन 16 प्रो इस्तेमाल करते हैं. यह डिवाइस एप्पल का फ्लैगशिप डिवाइस है. एप्पल आईफोन 16 प्रो को पिछले साल सितंबर के महीने में लॉन्च किया गया था.
Sundar Pichai इस फोन का इस्तेमाल करते हैं
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) एप्पल आईफोन इस्तेमाल नहीं करते हैं. वह अपनी ही कंपनी का पिक्सल डिवाइस इस्तेमाल करते हैं. पिक्सल डिवाइस के अलावा वह गूगल पिक्सल 9 का इस्तेमाल करते हैं.
यह कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस है. कंपनी के इस फोन में AI असिस्टेंट जेमिनी बिल्ट-इन है और इस फोन को कई अन्य AI फीचर्स से लैस किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें