उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह की मंगलवार शाम अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें सागर में ही रोक लिया गया, जहां सर्किट हाउस में उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वे ग्वालियर से जबलपुर जा रहे थे तभी सागर के पास उन्हें बेचैनी और घबराहट की शिकायत हुई। जिसके बाद उन्हें सागर सर्किट हाउस ले जाया गया।
READ MORE: ‘आपने इनकों नोटिस दिए हैं’, वन विभाग के अधिकारियों पर भड़के बीजेपी विधायक, आदिवासियों की जमीन पर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी टीम
इधर सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है और फिलहाल उन्हें कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पीडब्ल्यूडी मंत्री ग्वालियर से जबलपुर लौट रहे थे। तभी रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ गई।
स्वास्थ्य को लेकर मंत्री ने कही ये बात
बताया गया कि मंत्री सिंह को बेचैनी और घबराहट महसूस हुई थी। जांच रिपोर्ट सामान्य आने के बाद मंत्री सिंह कार से जबलपुर के लिए रवाना हो गए। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मंत्री के स्वस्थ बिगड़ने की जानकारी मिलने के बाद कुछ स्थानीय नेता, मंत्री राकेश सिंह से मिलने पहुंचे। उनका हाल चाल जाना। मंत्री ने कहा कि वे बिल्कुल स्वस्थ है। उन्होंने कहा कि डिहाइड्रेशन के कारण कुछ देर के लिए सर्किट हाउस में रुक गया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक