पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आए दिन किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रहते हैं। इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया की जान बना हुआ है, जिसे खेल प्रेमी काफी पसंद कर रहे हैं। किकेट प्रेमी सिद्धू इस वीडियो में क्रिकेट नहीं बल्कि गिल्ली डंडा खेलते नजर आए हैं।
वायरल वीडियो में पूर्व क्रिकेटर सिद्धू अपने अलग अंदाज में नजर आए हैं। वह गिल्ली-डंडा खेलतेहुए बेहद खुश दिख रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के साथ और भी लोग मौजूद हैं। नवजोत सिंह डंडे से लंबे शॉट लगा रहे हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि अपने बचपन को फिर से जी रहा हूं। इंटरनेट पर सर्फिंग से आउट डोर गेम कहीं बेहतर है। जहां असफलता मजेदार है और बेहतर बनने की प्रेरणा है, खेल आपको वह ऊंचाई देता है जो अतुलनीय है। खेल हमारे युवाओं को नशीली दवाओं, शराब और नशे से दूर रखता है।

राजनीति से हुए दूर
कुछ दिनों से सिद्धू राजनीति से काफी दूर नजर आ रहे हैं। उन्होंने बयान दिया था कि वह पत्नी की तबियत खराब होने के कारण उनके साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं लेकिन अगर दूसरी बातों पर गौर किया जाए तो वह पार्टी से कुछ चीजों को लेकर नाराज भी चल रहे थे, जिसके कारण वह कार्यक्रमों में जाना छोड़ दिए थे।बताया जा रहा है कि दिल्ली चुनाव स्टार प्रचारक में भी उनका नाम शामिल नहीं है। इससे पहले एक मामले में उनको जेल भी जाना पड़ा था।
- UP IAS TRANSFER : यूपी में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 33 IAS अफसरों का ट्रांसफर, जानें कौन कहां हुआ तैनात
- MP Morning News: मोहन कैबिनेट की बैठक, CM डॉ मोहन इन विभागों की करेंगे समीक्षा, कांग्रेस की बड़ी बैठक, ED कोर्ट में सौरभ-शरद की जमानत पर सुनवाई आज
- Bihar Weather Report: बिहार में बढ़ा गर्मी का कहर, 42°C के पार पहुंचा पारा, 31 जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी
- 8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग में मोदी सरकार करने जा रही अहम बदलाव, बेसिक सैलरी और पेंशन में दिखेगा प्रभाव
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 22 April: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन