पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आए दिन किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रहते हैं। इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया की जान बना हुआ है, जिसे खेल प्रेमी काफी पसंद कर रहे हैं। किकेट प्रेमी सिद्धू इस वीडियो में क्रिकेट नहीं बल्कि गिल्ली डंडा खेलते नजर आए हैं।
वायरल वीडियो में पूर्व क्रिकेटर सिद्धू अपने अलग अंदाज में नजर आए हैं। वह गिल्ली-डंडा खेलतेहुए बेहद खुश दिख रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के साथ और भी लोग मौजूद हैं। नवजोत सिंह डंडे से लंबे शॉट लगा रहे हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि अपने बचपन को फिर से जी रहा हूं। इंटरनेट पर सर्फिंग से आउट डोर गेम कहीं बेहतर है। जहां असफलता मजेदार है और बेहतर बनने की प्रेरणा है, खेल आपको वह ऊंचाई देता है जो अतुलनीय है। खेल हमारे युवाओं को नशीली दवाओं, शराब और नशे से दूर रखता है।

राजनीति से हुए दूर
कुछ दिनों से सिद्धू राजनीति से काफी दूर नजर आ रहे हैं। उन्होंने बयान दिया था कि वह पत्नी की तबियत खराब होने के कारण उनके साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं लेकिन अगर दूसरी बातों पर गौर किया जाए तो वह पार्टी से कुछ चीजों को लेकर नाराज भी चल रहे थे, जिसके कारण वह कार्यक्रमों में जाना छोड़ दिए थे।बताया जा रहा है कि दिल्ली चुनाव स्टार प्रचारक में भी उनका नाम शामिल नहीं है। इससे पहले एक मामले में उनको जेल भी जाना पड़ा था।
- UMEED पोर्टल पर संपत्तियों की अपलोडिंग के लिए वक्फ ट्रिब्यूनल ने दिया 2 माह का अतिरिक्त समय, मुतवल्ली को विशेष निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
- श्री सीमेंट परियोजना की जनसुनवाई स्थगित, भारी विरोध के बाद प्रशासन ने जारी किया आदेश, इधर किसानों ने कहा – पूरी तरह वापस ली जाए परियोजना
- जनजातीय भरेवा शिल्प कला की विरासत को राष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान, भरेवा शिल्पकार को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
- नक्सल मुक्त हुआ मंडला: एसपी ने किया बड़ा दावा, कहा- हॉक फोर्स के दबाव के बाद कोई नक्सलाइट मूवमेंट नहीं
- ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को उबरने में मदद कर रहा IMF, अप्रूव किया दूसरा लोन : संकट से उबरने के लिए ₹11,000 करोड़ दिए, इकोनॉमी की तारीफ में पढ़े कसीदे



