एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमले को लेकर उनके फैंस और कई सितारों ने इस पर अपनी राय रखी है. वहीं, अब इस मामले में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का रिएक्शन सामने आया है. एक्ट्रेस ने एक इवेंट में बात करते हुए कहा कि जो भी हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण था.
जो हुआ दुर्भाग्यपूर्ण था
हाल ही में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) गुरुग्राम के एक इवेंट में गई थीं. यहां जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा- ‘जो भी हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण था. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ जो हुआ, वह बहुत गलत हुआ. हर किसी को जिंदगी में सुरक्षा की जरूरत पड़ती है. सुरक्षा हमारे परिवार, बच्चों और हमारे खुद के लिए भी बहुत मायने रखती है. एक मां के तौर पर हम बच्चों के लिए ये सोचते हैं कि वो ठीक तो हैं.’
Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …
अलर्ट रहने की जरूरत
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने आगे कहा, ‘मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि सुरक्षा एक ऐसा मुद्दा है, जो सबके लिए जरूरी है. हमें इसे लेकर अलर्ट रहने की भी जरूरत है.’ करीना कपूर खान की दोस्त मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह लीलावती अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से मुलाकात करने गई थीं. मलाइका के साथ एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी नजर आए थे.
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
5 दिन बाद अस्पताल से मिली छुट्टी
वहीं, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को हमले के 5 दिनों बाद डॉक्टर्स ने अस्पताल से मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया. एक्टर मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनकी सर्जरी हुई थी. सैफ को घर लाने के लिए करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) लीलावती अस्पताल पहुंची थीं. डॉक्टर्स ने एक्टर को सजेशन दिया है कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ और दिन आराम करने की जरूरत है. इस बीच, सैफ अली खान के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक