Rajasthan Railway News: अगर मार्च में ट्रेन से यात्रा करने का प्लान है, तो आपके लिए यह जानकारी जरूरी है. जयपुर स्टेशन पर 1 मार्च से 1 मई तक मेगा ब्लॉक के चलते 8 ट्रेनें डायवर्ट होंगी, 8 कैंसिल रहेंगी, और 6 ट्रेनें खातीपुरा स्टेशन से संचालित की जाएंगी. सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार, प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 पर एयर कोंकोर्स के फाउंडेशन के लिए यह ब्लॉक लिया गया है. ये हैं डायवर्ट ट्रेनें…
हिसार-जयपुर (14715): 1 मार्च से 30 अप्रैल तक.
जयपुर-बठिंडा (14734): 2 मार्च से 1 मई तक.
मथुरा-जयपुर (51973/74): 2 मार्च से 1 मई तक (खातीपुरा तक).
जयपुर-बयाना (19721/22): 17 मार्च से 1 मई तक (दुर्गापुरा तक).
बांद्रा-जयपुर (22933): 17 मार्च से 28 अप्रैल तक.
जयपुर-बांद्रा (22934): 18 मार्च से 29 अप्रैल तक (सांगानेर तक).
खातीपुरा से संचालित होगी ये ट्रेनें
नागपुर-जयपुर वीकली: 6 मार्च से 24 अप्रैल.
जयपुर-नागपुर वीकली: 7 मार्च से 25 अप्रैल.
जयपुर-जोधपुर (22978): 16 मार्च से 30 अप्रैल.
ओखा-जयपुर वीकली (20951): 17 मार्च से 28 अप्रैल.
जयपुर-ओखा वीकली (20952): 18 मार्च से 29 अप्रैल.
कैंसिल ट्रेनें और अन्य डायवर्जन
बाड़मेर-दिल्ली मालानी एक्सप्रेस: 17 मार्च से 28 अप्रैल तक रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के रास्ते.
अजमेर-सोलापुर (09627): 19 मार्च से 30 अप्रैल तक अजमेर-रतलाम होकर.
रामेश्वरम-फिरोजपुर (20497): 18 मार्च से 22 अप्रैल तक रींगस-जयपुर-फुलेरा होकर.
श्रीगंगानगर-बांद्रा (14701): 16 मार्च से 30 अप्रैल तक फुलेरा-रींगस & nbsp के रास्ते.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें