बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म इमरजेंसी (Emergency) रिलीज के बाद भी मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. रिलीज से पहले ही विवादों घिरी इस फिल्म में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी पूरा ताकत झोंक दी है. वहीं, अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि इमरजेंसी के लिए उन्होंने अपना घर तक गिरवी रख दिया था.

OTT पर कोई नहीं खरीद रहा था मूवी

बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शॉकिंग खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस को मूवी बनाने के दौरान वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ा था. साथ ही उन्होंने इन समस्याओं के बारे में भी बात की है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा, ‘फिल्म बनाते समय काफी परेशानियां आईं थी. बहुत से लोग इससे पीछे भी हट गए थे. कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म इसे खरीदने के लिए तैयार नहीं था. फिल्म बनाने के लिए मुझे अपना घर तक गिरवी रखना पड़ गया था. मैंने बहुत कुछ झेला, लेकिन मेरे पास कोई ऐसा नहीं था, जिसके पास जाकर मैं अपने दुख बताती.’

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

पीआर टीम ने की इमेज खराब

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आगे अपने खिलाफ दर्ज मुकदमों के बारे में भी बात किया है. उन्होंने कहा, ‘मेरे पास खुद की कोई पीआर टीम नहीं थी. लोगों ने मेरी इमेज खराब करने के लिए पीआर टीम तक हायर की. मेरे खिलाफ बेबुनियाद केस दर्ज किए गए. वहीं मुझे साइको, चुड़ैल और स्टॉकर पता नहीं क्या-क्या कहकर बुलाया गया. महिलाओं के बारे में कोई भी इतना बुरा नहीं बोल सकता है.’

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

मूवी की अब तक की कमाई

बता दें कि फिल्म इमरजेंसी (Emergency) को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोलो डायरेक्ट किया है. इसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. मूवी ने पांच दिनों में अब तक 12.47 करोड़ तक की कमाई की है. साथ ही मूवी को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है.