पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर कुल्हाड़ीघाट के जंगल में आज तीसरे दिन भी नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है. अब तक सुरक्षा बल के जवानों ने 14 नक्सलियों को ढेर किया है. सभी का शव बरामद कर लिया गया है. बताया जा रहा कि कुल्हाड़ीघाट के जंगल में जवानों ने टॉप नक्सली लीडर बालकृष्णा उर्फ मनोज को घेर रखा है. ओडिशा स्टेट कमेटी की कमांड अभी बालकृष्ण के पास है और वह नुआपाड़ा इलाके में सक्रिय है. इस पर करीब डेढ़ करोड़ का इनाम घोषित है. इसे बचाने नक्सली लगातार डिफेंसिव फायरिंग कर रहे. वहीं नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने अब बस्तर के सुरक्षा बलों के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है. इस मुठभेड़ की ग्राउंड रिपोर्ट करने हमारे संवाददाता मौके पर पहुंचे हैं, वीडियो में पूरी रिपोर्ट देखिए.

बता दें कि सोमवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए 14 नक्सलियों के शव को आज रायपुर के अंबेडकर अस्पताल लाए गए हैं, जहां सभी का पोस्टमार्टम किया जाएगा. जवानों ने मुठभेड़ के दौरान एक करोड़ के इनामी नक्सली केंद्रीय कमेटी सदस्य जयराम उर्फ चलपती को भी मार गिराया है. इसके अलावा सेंट्रल कमेटी के सदस्य मनोज और स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य गुड्डू भी ढेर हुए हैं. मनोज पर एक करोड़ तो गुड्डू पर 25 लाख रुपए का इनाम था. मनोज ओडिशा राज्य प्रमुख भी था. यह पहला मौका है जब गरियाबंद में नक्सलियों के खिलाफ इतना बड़ा ऑपरेशन अंजाम दिया गया है.

बता दें कि सोमवार को सूचना मिली थी कि गरियाबंद जिले में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया था. उन्हें गंभीर हालत में रायपुर एयरलिफ्ट किया गया था, जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में जारी है. वहीं मुंगलवार के मुठभेड़ में एसओजी नुआपाड़ा के आरक्षक धमेन्द्र भोई घायल हुए थे. उन्हें उपचार के लिए राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वर्तमान में दोनो जवानों की स्थिति सामान्य है.

ऑटोमेटिक हथियार समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद

बता दें कि रायपुर IG अमरेश कुमार मिश्रा, गरियाबंद SP निखिल राखेचा, ओडिशा के नुआपाड़ा SP राघवेंद्र गूंडाला, ओडिशा DIG नक्सल ऑपरेशन अखिलेश्वर सिंह और कोबरा कमांडेंट डीएस कथैत इस मुठभेड़ की मॉनिटरिंग कर रहे. जवानों के लौटने के बाद रायपुर IG अमरेश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे ऑपरेशन की जानकारी साझा की थी. उन्होंने बताया था कि नक्सलियों के पास से एसएलआर राइफल और ऑटोमैटिक हथियार समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद हुए हैं. मुठभेड़ में मरने वालों में महिला नक्सली भी शामिल हैं. अन्य नक्सलियों की पहचान की जा रही है.

देखें वीडियो –