आदित्य मिश्र, अमेठी। अयोध्या के महंत राजू दास द्वारा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के खिलाफ समाजवादी पार्टी में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बुधवार को सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सपा नेता एसपी ऑफिस पहुंचे और अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) हरेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने महंत राजू दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की।
मुलायम यादव के खिलाफ विवादित टिप्पणी
हाल ही में अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी, जिससे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम जनता में गहरा आक्रोश फैल गया। इस दौरान सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव ने कहा, “महंत राजू दास ने जिस प्रकार से देश के पूर्व रक्षा मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है, वह बेहद निंदनीय है। राजू दास को महंत कहलाने में शर्म आनी चाहिए।
READ MORE : ‘महाकुंभ को लेकर…,’ गंगा स्नान पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, जानिए सपा सुप्रीमो ने MahaKumbh पर हो रही राजनीति को लेकर क्या कहा?
आंदोलन की दी चेतावनी
राम उदित यादव ने कहा कि इस टिप्पणी से समाजवादी पार्टी के साथ-साथ आम जनता में भी भारी आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। इस दौरान सपा प्रवक्ता राजेश मिश्रा, सूबेदार यादव, महिला जिला अध्यक्ष गुंजन सिंह, केडी सरोज समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सपा नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि महंत राजू दास के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें