राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार प्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में पूर्ण शराबबंदी करने जा रही है। एक अप्रैल से इस फैसले पर अमल किया जा सकता है। सरकार के इस कदम की पूर्व सीएम उमा भारती ने तारीफ की है। सीएम के इस फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने X पर ट्वीट कर कहा कि मोहन यादव सरकार के द्वारा “धार्मिक शहरों में पूर्ण शराबबंदी” अभूतपूर्व निर्णय है, इसके लिए मोहन यादव जी का अभिनंदन। 

सीएम ने उमा के ट्वीट पर लिखा- ये सरकार की प्राथमिकता

पूर्व सीएम उमा भारती के ट्वीट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लिखा- आदरणीय, दीदी प्रणाम, प्रदेश के धार्मिक शहरों में पूर्ण शराब बंदी का निर्णय सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। इससे न केवल धार्मिक श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान होगा, बल्कि समाज को भी सकारात्मक दिशा मिलेगी। आपके आशीर्वचन के लिए धन्यवाद।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m