सोहराब आलम, मोतिहारी. Motihari News: जिले के रामगढ़वा प्रखंड के अमोदेई गांव में तेंदूआ का बच्चा मिलने से अफरातफरी मच गई। आज बुधवार (22 जनवरी) की सुबह में गांव के लोग खेत की ओर जा रहे थे, तभी उन्हें अमोदेई बगीचे के पास तेंदुआ की बच्चा दिखाई दिया। जो कड़ाके की ठंड से कांप रहा था। ग्रामीणों ने तेंदुआ के बच्चें को पकड़ कर पिजड़े में डाल दिया।

गांव वालों को सता रहा इस बात का डर

तेंदुए का वजन करीब 8 से 10 किलो का बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने तेंदुआ के बच्चे को आग तपाया तब जाकर कुछ देर बाद तेंदुआ का बच्चा ठंड से कांपते हुए सामान्य हो पाया। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मोतिहारी वन विभाग की टीम पहुंची और तेंदुआ के बच्चे को रेस्क्यू करके अपने साथ ले गई।

हालांकि गांव के लोगों में अभी भी दहशत का माहौल बना हुआ है की कही और भी आसपास तेंदुआ का बच्चा और उसकी मां तो नहीं है, जो उनके लिए जान का खतरा बन सकता है।

ये भी पढ़ें- Patna News: पटना एयरपोर्ट का चक्कर लगा रहा था विमान, फिर…