चीन स्पेस में भेज रहा है जेब्रा फिश, अबतक कौन से जानवर कर चुके हैं अंतरिक्ष की सैर

चीन के स्पेस स्टेशन अंतरिक्ष में इस साल जेब्रा फिश तैरती मिलेगी 

चीन मछली को स्पेस में वर्टीबेट्स प्राणी की मांसपेशियों और कंकाल विकास की जानकारी जुटाने के लिए भेज रहा है.

रिसर्च से पता चलेगा की स्पेस स्टेशन जैसे बंद इकोसिस्टम में मछलियों की हड्डियों पर कैसा प्रभाव पड़ता है. 

स्पेस स्टेशन में रहने वाले इंसानों पर उस माहौल का क्या प्रभाव पड़ता है. खासतौर से उनके शरीर के अंदरूनी हिस्सों में.

चीन से पहले अमेरिका भी स्पेस में मछली भेज चुका है

बंदर अंतरिक्ष पर भेजे जाने वाले पहले जानवरों में से है. 

पहली बार बंदर V-2 रॉकेट पर सवार होकर 1948 में अल्बर्ट फर्स्ट को अंतरिक्ष में भेजा गया था. 

इसके अलावा मशहूर फीमेल डॉग लाइका भी अंतरिक्ष की सैर कर चुकी है. 

इस साल विवाह के कितने शुभ मुहूर्त हैं? यहां देखें पूरी लिस्ट