बजट के पहले आखिर क्यों की जाती है हलवा सेरेमनी? जानिए कहानी

बजट की पेशकश से पहले हलवा सेरेमनी की काफी चर्चा होने लगती है

वहीं लोगों के मन में अक्सर यह सवाल उठते हैं कि बजट से पहले एक बड़ी सी कड़ाही में हलवा क्यों बनता है

हलवा सेरेमनी बजट की डॉक्यूमेंटेशन के बाद की जाती है, यह आयोजन बजट प्रेस में होता है

कब होती है हलवा सेरेमनी-

इसमें एक बड़ी सी कड़ाही में हलवा बनाया जाता है और बांटा जाता है

इस सेरेमनी में वित्त मंत्री और वित्त मंत्रालय के सभी अधिकारी भाग लेते हैं, इसके बाद बजट की प्रीटिंग का काम शुरु होता है

भारतीय परंपरा के अनुसार, कोई अच्छा काम पूरा होने पर मीठा खाने और खिलाने की आदत है

इसलिए हलवा खिलाकर उन अधिकारियों का मुंह मीठा किया जाता है जो बजट तैयार करने में लगे होते हैं

Mahakumbh 2025: किस घाट में की गौतम अडानी ने पूजा, क्या वहां कोई भी जा सकता है?