प्रतीक चौहान. रायपुर. स्वास्थ्य विभाग की स्टेट नोडल एजेंसी ने HEM2.0 पोर्टल लॉंच किया है. इस पोर्टल से आयुष्मान कार्ड से होने वाले इलाज में अस्पताल प्रबंधन और डॉकटर्स के लिए काफी उपयोगी है. लेकिन पोर्टल में कई तकनीकी खामियां होने के कारण प्रदेश के तमाम अस्पताल प्रबंधन परेशान है. सूत्रों का कहना है कि उन्हें आयुष्मान से इलाज के लिए जो भी बदलाव डॉक्टर्स समेत अन्य (अस्पताल के इंटरनल चेंजेस) करने होते है वे पोर्टल से नहीं कर पा रहे है.
सूत्रों का दावा है कि इस पोर्टल को हड़बड़ी में लांच कर दिया गया है, यहां तक कि स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तर की टीम की भी आईडी न बने होने की जानकारी मिली है. इस संबंध में जानकारी के लिए डीएचएस हेल्थ से उनका पक्ष लेने उन्हें फोन किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं होगा.