रेहान अंसारी, मुरादाबाद. उत्तरप्रदेश पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है. मुरादाबाद जनपद पुलिस की डकैती के फिराक में घूम रहे बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. घायल बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों से अवैध तमंचे भी बरामद किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- Shamli Encounter: STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज के दौरान हुई मौत, बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में लगी थी 4 गोलियां

बता दें कि पाकबड़ा पुलिस को जानकारी मिली कि छमार गैंग के सदस्य डकैती करने की फिराक में है. पाकबड़ा पुलिस हर्बल पार्क के पास चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान बाइक पर सवार 2 बदमाशों ने बाइक दौड़ा दी. पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में पुलिस ने गोली मारी. जिसके बाद पुलिस ने घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें- रफ्तार ने लगाया ‘जिंदगी’ पर ब्रेकः सड़क किनारे खंती में जा गिरी कार, 3 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल

पुलिस गिरफ्त में बदमाशों की शिनाख्त गुरबाज उर्फ लोलो और दिलनसीब के रूप में हुई गुरबाज उर्फ लोलो एक शातिर किस्म का डकैत है. गुरबाज उर्फ लोलो पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है. 2020 में पाकबड़ा में हुई डकैती में वांछित है. गुरबाज उर्फ लोलो के खिलाफ अलग-अलग थानों में डकैती के 6 मुकदमे दर्ज हैं. जबकि, दिलनसीब के खिलाफ डकैती के 5 मुकदमे दर्ज हैं. दोनों ही बदमाश शातिर अपराधी हैं. पुलिस ने दोनों बदमाशों की निशानदेही पर 315 बोर के 2 अवैध तमंचे बरामद किए हैं और कुछ जिंदा कारतूस भी बदमाशों के पास से मिले हैं.