Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद में 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेंगी. ये बजट मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है. इससे पहले यह महीने के अंत में पेश किया जाता था. देश में कुछ साल पहले तक आमतौर पर महीने के आखिरी हफ्ते के दौरान 28 फरवरी को बजट पेश किया जाता था लकिन कुछ साल पहले ही मोदी सरकार के कार्यकाल में ही बजट पेश करने का दिन बदला गया.

जम्मू के इस गांव में रहस्यमयी बीमारी से हो रही मौत: पूरा इलाका ‘कंटेनमेंट जोन’ घोषित, लॉकडाउन जैसी पाबंदी

इसके पीछे की वजह फरवरी के अंत में बजट पेश करने से बजट को लागू करने में समय का अभाव है. जानकारी के अनुसार समय फरवरी के अंत में बजट पेश करने से सरकार के पास अप्रैल में शुरू होने वाले आगामी वित्तीय वर्ष से पहले आवश्यक बदलाव करने और उन्हें लागू करने में कम समय होता था.

बजट सत्र से पहले किसानों को मिलेगा तोहफा! मोदी कैबिनेट की बैठक शुरू, MSP पर हो सकता है बड़ा ऐलान

इस समस्या को हल करने के लिए तत्कालीन वित्त मंत्री जेटली ने बजट की तारीख बदलने का सुझाव दिया और 2017 में केंद्रीय बजट महीने के अंत के बजाय फरवरी की शुरुआत में पेश किया गया.

‘आप-दा वाले कह रहे फिर आएंगे’, PM मोदी का केजरीवाल पर करारा प्रहार, कहा- शीशमहल में पैसा बहाया और दिल्ली को पानी के लिए तरसा दिया

अलग रेल बजट का इतिहास भी बदला

मोदी सरकार ने सिर्फ बजट की तारीख ही नहीं बदली, बल्कि अलग रेल बजट पेश करने का नियम को भी बदल दिया. तत्कालिन मंत्री अरूण जेटली ने रेलवे के लिए अलग बजट पेश करने परंपरा को भी खत्म कर दिया, साल 2017 में रेलवे बजट को केंद्रीय बजट में शामिल कर दिया. पहले रेलवे बजट आम बजट से दो दिन पहले अलग से पेश किया जाता था. सरकार ने 92 साल पुरानी यह ब्रिटिश परंपरा भी खत्म कर दी.

केरल में कोरोना महामारी के दौरान PPE किट घोटाले का CAG रिपोर्ट में खुलासा, विजयन सरकार ने अधिक दामों पर खरीदी PPE किट

बजट का ब्रिटिश कनेक्शन

इससे पहले भारत में बजट पेश करने में एक और बड़ा बदलाव समय में हुआ था. भारत में बजट ऐतिहासिक रूप से शाम 5 बजे पेश किया जाता था. यह ब्रिटिश भारत की परंपरा थी. साल 1999 में ही समय बदलकर सुबह 11 बजे किया गया. ऐसा इसलिए क्योंकि ब्रिटिश समय में बजट सुबह 11 बजे (स्थानीय समय) पेश किया जाता था, जो भारत में शाम 5 बजे होता था क्योंकि भारतीय समय क्षेत्र ब्रिटिश टाइम से 4.50 घंटे आगे है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m