प्रतीक चौहान. फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट में इन दिनों एक वसूली गैंग एक्टिव है. वसूली गैंग इसलिए क्योंकि इस गैंग के पैसे लेन-देन का खुलासा लल्लूराम डॉट कॉम ने स्टिंग कर किया था. लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने इस मामले में जांच और कार्रवाई के लिए कोई टीम गठित नहीं की है. हालांकि खाद्य नियंत्रक ने दो दिन पूर्व और आज (बुधवार) को भी कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने जांच कमेटी गठित करने की भी बात कही है, हालांकि खबर लिखे जाने तक कोई टीम गठित होने की आधिकारिक सूचना नहीं मिली थी. खाद्य नियंत्रक चंदन कुमार ने जल्द टीम गठित कर जांच और कार्रवाई की बात कही है.

वहीं फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट में संगठित रूप से कैसे वसूली हो रही है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रेलवे स्टेशन में जिस रेल नीर पर कार्रवाई करने टीम पहुंची थी उसमें हेड क्वाटर में पदस्थ अधिकारी भी मौजूद थे, जबकि उन्हें विभाग फिल्ड की ड्यूटी कराने के लिए नहीं भेजती है.

1950 किलो जब्त पनीर भी हुआ चोरी

वहीं फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट ने रायपुर रेलवे स्टेशन से 39 पेटियां पनीर जब्त किया था, इस पनीर को नगर निगम के सामने मौजूद ऑफिस में भेजा गया था. लेकिन यहां से ये पनीर चोरी हो गया, हालांकि इसकी शिकायत टीम ने पुलिस से भी की है, जिसके बाद पुलिस इसकी जांच कर रही है.

ये था लल्लूराम डॉट कॉम का खुलासा