Tejashwi Yadav attacks CM Nitish: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा को लेकर बिहार सरकार पर लगातार हमलावर है. इस बीच आज बुधवार (22 जनवरी) को उन्होंने सीएम नीतीश की एक तस्वीर को शेयर करते हुए उनपर जमकर हमला बोला है.
जमकर वायरल हो रही सीएम की तस्वीर
दरअसल किशनगंज जिले के दौरे पर सीएम नीतीश की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वे सफेद पर्दा को हटाकर एक अधूरे ब्रिज को देख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए तेजस्वी ने बिहार में विकास के दावों पर सवाल उठाया है. साथ ही उन्होंने बिहार में डीके टैक्स का फिर से जिक्र किया है. साथ ही ऐसे अधूरे निर्माण कार्य क्यों होते हैं. इसे लेकर भी तेजस्वी ने बड़ा दावा किया है.
तेजस्वी ने सीएम नीतीश को घेरा
तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश की फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘प्रगति सह दुर्गति यात्रा में रेड कॉर्पेट पर चलकर 𝟐𝟎 वर्षों के मुख्यमंत्री दूधिया पर्दों के बीच से “अदृश्य प्रगति” को ढूँढते हुए. बिहार में नीतीश कुमार & 𝐃𝐊 कंपनी ने संगठित भ्रष्टाचार की लूट मचाते हुए कहीं-कहीं ऐसे दिखावटी अर्धनिर्मित ढाँचे तथा फर्जी कागज़ों पर लकीरें खींच कर 𝟓𝟎𝟎𝟎 से अधिक पुल-पुलिया बनवा दिए है, जिनका कोई “पहुँच पथ” नहीं है. अधिकांश ऐसे पुल-पुलिया खेतों के बीच मही अधर में लटके रहते है.’
इस लूट के सरगना है NK और DK
तेजस्वी ने आगे लिखा कि, ‘ऐसे पुलों का नाजुक वक़्त में टेंडर प्रक्रिया पूरी करा कर कार्यारंभ कराने का नाटक रचाया जाता है ताकि बारिश और बाढ़ का सीजन आ जाए है. फिर बारिश में गिने-चुने वो अर्धनिर्मित पुल-पुलिया ढह जाते है तथा बाक़ी बचे पुल-पुलिया (जो कागजों में बन चुके होते है) को फिर 𝐅𝐥𝐨𝐨𝐝 𝐃𝐚𝐦𝐚𝐠𝐞𝐝 𝐑𝐨𝐚𝐝𝐬 & 𝐁𝐫𝐢𝐝𝐠𝐞𝐬 में गिनकर दुबारा फ्रेश टेंडर प्रक्रिया में भेज दिया जाता है. ऐसे में हज़ारों करोड़ की संस्थागत लूट अनवरत चलती रहती है और इस लूट के सरग़ना है 𝐍𝐊 और 𝐃𝐊.’
ये भी पढ़ें- JDU को बड़ा झटका, 3 बार के विधायक रहे डॉ. प्रमोद सिंह का हार्ट अटैक से निधन, पार्टी में शोक की लहर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें