नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने आरोपी ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

कंप्यूटर सेंटर में जा रही थी छात्रा

यह पूरी घटना जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिन्दुखत्ता का है। जहां, तनुजा कार्की नाम की 20 वर्षीय छात्रा स्कूटी में सवार होकर कार रोड बाजार स्थित कंप्यूटर सेंटर में जा रही थी। तनुजा कार्की जैसे ही अंबेडकर भवन के हनुमान मंदिर के पास पहुंची, तभी मिट्टी से भरी अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली ने उसकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि छात्रा स्कूटी समेत नीचे गिर गई और देखते ही देखते ट्रैक्टर का एक पहिया उसके ऊपर से निकल गया।

READ MORE : 38वें राष्ट्रीय खेल : मेडिकल सुविधा के लिए 141 टीमों का गठन, सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले- खिलाड़ियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना हमारा कर्तव्य

वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

सड़क हादसे में छात्रा बुरी तरह घायल हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में छात्रा को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में एडमिट किया। जहां, प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को बरामद किया और वाहन चालक को हिरासत में लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

READ MORE : Uttarakhand Nikay Chunav 2025 : 100 निकायों में कल होगा मतदान, पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, 25 जनवरी को आएंगे नतीजे

अवैध खनन के चलते सड़कों पर चलना दूभर

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन के चलते सड़कों पर चलना दूभर हो गया है। पैदल आने जाने में सड़क दुर्घटना का डर बना रहता है। खनन माफियाओं के चलते आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अवैध खनन पर रोक लगाने की डिमांड की है। बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली में मिट्टी नहीं लदी हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।