मकेश मेहता, बुधनी (सीहोर). आदिवासी समाज के लोगों ने वन विभाग के दबंगई से परेशान होकर मोर्चा खोल दिया. सैकड़ों लोगों ने रैली निकाली और धरना प्रदर्शन किया. इस धरना प्रदर्शन में विधायक रमाकांत भार्गव भी शामिल हुए. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला…
दरअसल, ग्राम पंचायत खांडाबड के यारनगर ग्राम के गरीब आदिवासी पिछले 70 सालों से भूमि पर काबिज होकर कृषि कार्य करते हैं और परिवार का भरण-पोषण करते हैं. राज्य सरकार आदिवासी किसानों को वन अधिकार पत्र अवांटित किए हैं. वन विभाग के अधिकारी मनोज अग्रवाल और डीएफओ सीहोर, एसडीओ सीहोर टीम बनाकर पिछले 7 दिनों से आदिवासियों को जमीन से बेदखल करने और गांव से भगाने की धमकी दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘…एक सुंदरी, माला बेचने वाली और इंजीनियर आए’ महाकुंभ में रील्स को लेकर पं. प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?
इसी मामले को लेकर आज आदिवासी समाज के लोग क्षेत्र के विधायक रमाकांत भार्गव, आदिवासी वित्त निगम की अध्यक्ष निर्मला बरेला सहित सैकड़ों लोगों ने रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया. विधायक रमाकांत भार्गव ने कहा कि आदिवासियों की जमीन को किसी हालात ने नहीं जाने दिया जाएगा. हमारी सरकार में किसी के साथ अन्य नहीं होगा. इसके अलावा लोगों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन भी सौंपा.
इसे भी पढ़ें- बाबू का डिमोशन: कलेक्टर ने क्लर्क को बना दिया चपरासी, अनोखी सजा की अब हो रही चर्चा
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक