अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल के रानीपुर थाना क्षेत्र के लोहरढाना गांव मे 4 साल की एक बच्ची का कुएं में शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। बताया जा रहा है कि मासूम पिछले दो दिनों से घर से लापता दी। वो अपने घर से खेलने जा रही है बोलकर निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। परिजनों और ग्रामीणों ने बच्ची को गांव और आसपास के क्षेत्र में ढूंढा, लेकिन वो नहीं मिली। जिसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।  

READ MORE: मासूम पर आवारा कुत्ते का जानलेवा हमला: बीच सड़क 15 मिनिट तक बच्चे को नोचता रहा कुत्ता, फिर ऐसे बची जान…

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने डॉग स्क्वाड की मदद ली। जिसके बाद बच्ची का शव गांव की आंगनबाड़ी के पास एक कुएं में तैरता हुआ दिखाई दिया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच कर शव को कुएं से बाहर निकाला और उसे शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

READ MORE: नहर में तैरता मिला युवक का शव: कुछ दिन पहले ही आया था ससुराल, जांच में जुटी पुलिस

एडिशनल एसपी कमला जोशी के मुताबिक जिस कुएं में बच्ची का शव बरामद हुआ है, उस कुएं की मुंडेर टूटी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि इसी जगह से बच्ची कुएं में गिरी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का खुलासा हो पाएगा। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m