जयपुर। राजस्थान में बजट सत्र से ठीक पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनके आवास पर मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं और तेज हो गई हैं.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को वसुंधरा राजे से मिलने सिविल लाइन स्थित उनके आवास पर पहुंचे. यह बैठक करीब 30 मिनट तक चली. 31 जनवरी से शुरू होने वाले राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र से पहले हुई इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है.

राजस्थान में लंबे समय से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, 24 जनवरी को मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना जताई जा रही है. इसके लिए राजभवन के कर्मचारियों को छुट्टी नहीं करने और जयपुर में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं.

इन नेताओं को मिल सकती है जगह

माना जा रहा है कि इस बार भजनलाल मंत्रिमंडल में वसुंधरा राजे गुट के नेताओं को शामिल किया जा सकता है. प्रमुख नामों में कालीचरण सराफ और श्रीचंद कृपलानी शामिल हैं. ये दोनों ही नेता वसुंधरा राजे सरकार में मंत्री रह चुके हैं और उनके पास व्यापक अनुभव है.

बजट सत्र के बाद भी हो सकता विस्तार

सूत्रों का कहना है कि मंत्रिमंडल विस्तार बजट सत्र के बाद भी संभव है. बजट सत्र के दौरान संबंधित विभागों के मंत्रियों से सवाल-जवाब होते हैं, और नए मंत्रियों के बिना यह प्रक्रिया बाधित हो सकती है. इसलिए संभावना है कि बजट सत्र के बाद ही नए मंत्री शपथ ग्रहण करें.

पीएम मोदी से मुलाकात के संकेत

वसुंधरा राजे ने कुछ समय पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. अब शर्मा और राजे की इस मुलाकात से कयास लगाए जा रहे हैं कि राजे गुट के नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल करने पर सहमति बन सकती है. यह राजनीतिक घटनाक्रम आने वाले दिनों में राजस्थान की राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकता है.